Qualcomm ने भारत में किया नए चिप सेंटर का उद्घाटन, पढ़ें पूरी डिटेल्स


Qualcomm: विश्व के सबसे लोकप्रिय चिप निर्माता में से एक क्वालकॉम ने गुरुवार को भारत के चेन्नई में एक नया चिप डिजाइन सेंटर का उद्घाटन किया है. इस नए चिप डिजाइन सेंटर के लिए कुल 177.27 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. इस सेंटर का काम भारत में वायरलैस कनेक्टिविटी को बढ़ाना और नई वाई-फाई टेक्नोलॉज़ीस को डेवलप करना होगा.

इसके अलावा चिप मेकर कंपनी क्वालकॉम के चेन्नई में खुले इस सेंटर की वजह से करीब 1600 नई नौकरियों के आने की उम्मीद भी लगाई जा रही है, जो टेक्नोलॉजी के विशषेज्ञ होंगे. इसके अलावा भारत सरकार के मेक इन इंडिया विज़न के जरिए सेमीकंडक्टर डिजाइन में क्वालकॉम से मदद मिलेगी. इसके अलावा मजबूत स्वदेशी डिजाइन इकोसिस्टम को बढ़ाने में भी इस कंपनी और इसके नए सेंटर्स से मदद मिलेगी.

इन सभी चीजों के अलावा क्वालकॉम ने अपने इस सेंटर को खोलने के साथ भारत सरकार के 6G विज़न के तहत भारत के 6जी यूनिवर्सिटी रिसर्च को अपना समर्थन देने का भी ऐलान किया है. आइए हम आपको एक लिस्ट के रूप में दिखाते हैं कि भारत में खुला क्वालकॉम का नया सेंटर क्या-क्या काम करेगा.

क्वालकॉम के फायदे

  • क्वालकॉम का चेन्नई सेंटर भारत में वायरलैस कनेक्टिविटी को डेवलप करने का काम करेगा.
  • क्वालकॉम का चेन्नई सेंटर भारत में वाई-फाई की बेहतर टेक्नोलॉजी को डेवलप करने का काम करेगा.
  • क्वालकॉम का चेन्नई सेंटर भारत के 6जी यूनिवर्सिटी रिसर्च की मदद करेगा.
  • क्वालकॉम का चेन्नई सेंटर भारत के करीब 1600 लोगों को नौकरियां दे सकता है.

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?

केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, “अश्विनी वैष्णव ने डिजिटल रूप से सशक्त भारत के लिए अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि, भारत की तकनीकी क्षमता लगातार बढ़ रही है, जो हमें इनोवेशन के मामले में ग्लोबल लीडर बना रहे हैं. डिजिटल प्रोग्रेस को अपनाने के लिए हमारे देश की मजबूत प्रतिबद्धता डिजिटल रूप से सशक्त समाज की ओर हमारे इस सफर का प्रतीक है.”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, “हमें क्वालकॉम को अपना समर्थन देने में खुशी हो रही है, जिसने भारत की डिजिटल यात्रा को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हमारा लक्ष्य 5जी कनेक्टिविटी के माध्यम से लाखों भारतीयों को जोड़ना है.”

मंत्री जी ने आगे कहा कि, “क्वालकॉम का नया डिज़ाइन सेंटर न केवल कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है, बल्कि कर्मचारियों के नई नौकरी के अवसरों के साथ आने वाले प्रभाव को भी दर्शाता है जो हमारी टेक टैलेंट को और निखारेगा.” इसके अलावा अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, “केंद्र 5जी सेल्युलर टेक्नोलॉजी में क्वालकॉम के ग्लोबल रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रयासों में भी सक्रिय रूप से योगदान देगा.”

यह भी पढ़ें:

भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट दिखाने वाले इन 18 OTT ऐप्स को किया बैन, जानें पूरी डिटेल्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *