PM Modi ने बताया स्मार्टफोन की लत छोड़ने का तरीका, कहा- ‘घर को बनाएं No Gadget Zone’

[ad_1]

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जनवरी, 2024 यानी सोमवार को परीक्षा पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने 10वीं और 12वीं के छात्रों से बातचीत की. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी गई. यह कार्यक्रम नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया गया था, और इस मौके पर करीब 3000 विद्यार्थी शामिल हुए, जो इस साल बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं. 

पीएम ने छात्रों को दी खास सलाह

इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से कई मसलों पर बात की और कुछ बातें स्मार्टफोन और तमाम गैजेट्स के बारे में भी कही. उन्होंने छात्रों से कहा कि, उन्हें अपने घर को No Gadget Zone बनाना चाहिए और अपना पासवर्ड सभी को बताना चाहिए. इसके अलावा पीएम मोदी ने स्मार्टफोन की लत को दूर करने के लिए भी छात्रों को कुछ खास टिप्स दिए हैं.

पीएम मोदी ने छात्रों को स्मार्टफोन की लत से छुटकारा पाने के लिए कुछ नियम बनाकर उन्हें फॉलो करने को कहा. पीएम ने कहा कि किसी भी चीज की अति कभी अच्छा नहीं करती. इसका मतलब है कि किसी भी चीज का अत्याधिक इस्तेमाल करने से कभी भी कुछ भला नहीं हो सकता.

पीएम मोदी ने बताएं स्मार्टफोन की लत छोड़ने की टिप्स

  • प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि मोबाइल फोन पर चाहे कितने भी अच्छे कंटेंट क्यों ना आते हो, लेकिन उन्हें इस्तेमाल करने या देखने का एक सही और निर्धारित समय तय करना होगा.
  • पीएम मोदी ने कहा कि मोबाइल जानकारियों का एक सोर्स है, लेकिन हमें उसका कब और कितना इस्तेमाल करना चाहिए, यह हमारी समझ पर निर्भर करता है.
  • पीएम ने कहा कि हर घर में मोबाइल फोन यूज़ करने को लेकर कुछ नियम होने चाहिए, जैसे खाना खाते हुए घर में मोबाइल या किसी भी गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, और उस वक्त घर के सभी सदस्यों को साथ बैठकर बातें करनी चाहिए.
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि, घर में एक No Gadget Zone बनाना चाहिए, जहां घर का कोई भी सदस्य कोई भी गैजेट्स ना रखें और वहां पर लोग बैठकर सिर्फ बातचीत करें.
  • पीएम मोदी ने कहा कि घर के सभी सदस्यों को एक-दूसरे का अनलॉक पासवर्ड पता होना चाहिए. इससे घर में ट्रांस्पेरेंसी बढ़ेगी.
  • पीएम ने आगे कहा कि हमें टेक्नोलॉजी को बोझ नहीं समझना चाहिए, हम इससे बच नहीं सकते, लेकिन हमें इसका सही इस्तेमाल करना सीखना बहुत जरूरी है.
  • स्मार्टफोन की लत को कम करने के लिए पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि, छात्र स्क्रीन टाइम चेक करने के लिए ऐप्स का सहारा ले सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स मौजूद हैं, जो स्मार्टफोन यूज को ट्रैक करते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑफर हो तो ऐसा! इस बजट फोन की पहली सेल आज, खरीदने पर फ्री मिलेंगे 19 OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *