Petrol-Diesel Price Hike From Noida to Patna Check Latest Fuel Rates

[ad_1]

Petrol-Diesel Price: देश में तेल कंपनिया हर दिन पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी करती हैं. आज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के रेट अपडेट हो चुके हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है. 

वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये लीटर मिल रहा है. इसके अलावा, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. 

किन शहरों में बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 15 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 89.66 रुपये बिक रहा है. प्रयागराज की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 80 पैसे बढ़कर 97.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 78 पैसे महंगा होकर 90.64 रुपये प्रति लीटर पर है. 

बिहार के पटना में एक लीटर पेट्रोल 5 पैसे बढ़कर 107.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.09 रुपये पर बिक रहा है. राजस्थान के जयपुर  में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 19 पैसे बढ़कर 108.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे महंगा होकर 93.85 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

कच्चे तेल का हाल 

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखी जा रही है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 0.34 फीसदी गिरकर 82.91 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड आॅयल की कीमत 0.33 फीसदी गिरकर 86.47 डॉलर प्रति बैरल पर है. 

कैसे चेक करें पेट्रोल और डीजल के दाम 

अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम चेक करना चाहते हैं तो एसएमएस के जरिए पता कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर, बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों दाम पता करने के लिए < डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर और HPCL के ग्राहक को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें. 

ये भी पढ़ें

Earning From X: एक्स से कर रहे हैं कमाई तो टैक्स देने की कर लें तैयारी, जान लीजिए क्या होगी जीएसटी की रेट!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *