[ad_1]
Pat Cummins Viral Video: पिछले दिनों पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया था. इस जीत के बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने विवादित बयान दिया था. दरअसल, मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की जीत गाजा के लोगों को समर्पित किया था. जिसके बाद काफी बवाल मचा था. बहरहाल, सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. पैट कमिंस मोहम्मद रिजवान के बयान पर अपनी बात रख रहे हैं.
पैट कमिंस ने मोहम्मद रिजवान के बयान पर क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रिपोर्टर ने पैट कमिंस के पूछा कि फ़िलिस्तीन का समर्थन करने वाले और अपनी जीतें इस उद्देश्य के लिए समर्पित करने वाले क्रिकेटरों पर आपका क्या विचार है? इस सवाल के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि मुझे खेल जगत से जुड़े लोगों और उनके व्यक्तित्व को मजबूत होते देखना पसंद है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी बात रख रहे हैं.
शुक्रवार को आमने-सामने होगी ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें…
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. फिलहाल, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. पाकिस्तान के 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें महज 1 जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-
Cummins was asked for his view on Pakistan players openly supporting Palestine
Cummins 👇 pic.twitter.com/QhTdSiHqlI
— Thakur (@hassam_sajjad) October 19, 2023
Reporter: Your view on cricketers supporting Palestine and dedicating their victories for the cause?
Pat Cummins: I love seeing sports people and their personalities coming out strong. Nothing against on either side. #PAKvsAUS pic.twitter.com/YWFHhuaDKI
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) October 19, 2023
[ad_2]
Source link