PAK vs SL: फखर जमां फिर सस्ते में पवैलियन लौटे, सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

[ad_1]

Social Media Reactions On Fakhar Zaman: एशिया कप सुपर-4 राउंड के अहम मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला ज रहा है. बहरहाल, कोलंबो में लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला देरी से शुरू हुआ है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन पाकिस्तान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखऱ जमां ने फिर निराश किया. फखऱ जमां 11 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने.

सोशल मीडिया फैंस ने फखऱ जमां पर क्या कहा-

पाकिस्तानी ओपनर फखऱ जमां को प्रमोद मधुसूदन ने बोल्ड आउट किया. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से फखऱ जमां के खराब फॉर्म का सिलसिला जारी है. वहीं, एक बार फिर फखऱ जमां ने पाकिस्तानी फैंस को निराश किया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फखऱ जमां लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अगर पाकिस्तान-श्रीलंका मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो…

वहीं, पाकिस्तान-श्रीलंका मुकाबले की बात करें तो बारिश के कारण ओवरों में कटौती की गई है. अब दोनों टीमें 50-50 ओवर के बजाय 40-40 ओवर खेलेगी. दरअसल, दोनों टीमों के लिए मुकाबला बेहद अहम है. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. इस मैच की विजेता टीम का सामना फाइनल में भारतीय टीम से होगा. लेकिन अगर पाकिस्तान-श्रीलंका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर दाशुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है.

ये भी पढ़ें-

PAK vs SL: पाकिस्तान-श्रीलंका मैच में बारिश का खलल, जानें कितने ओवर्स की हुई कटौती

IND vs SL: श्रीलंका से जानबूझकर हारना चाहता था भारत? पढ़ें क्यों पाकिस्तानी फैंस ने सोचा ऐसा



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *