[ad_1]
Asia Cup Points Table: बुधवार को एशिया कप सुपर-4 राउंड के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया. शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं, पाकिस्तान की टीम को नेट रन रेट में काफी फायदा हुआ है. दरअसल, पाकिस्तान ने महज 39.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. शाकिब अल हसन की टीम को करारी हार के बाद नेट रन रेट में भारी नुकसान हुआ है.
पाकिस्तान को भारी फायदा, तो बांग्लादेश के लिए राहें हुईं मुश्किल…
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट +1.051 है. इस तरह बाबर आजम की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. वहीं, बांग्लादेश की टीम का नेट रन रेट -1.051 है. इस तरह बांग्लादेश टीम को आगामी मैचों में जीत के बावजूद खराब नेट रन रेट का नुकसान उठाना पड़ सकता है. एशिया कप सुपर-4 का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. बांग्लादेश और श्रीलंका टीम 9 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अपने सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.
ऐसा रहा पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले का हाल…
पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले की बात करें तो बाबर आजम की टीम के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य था. पाकिस्तानी टीम ओपनर इमाम उल हक और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी की बदौलत 39.3 ओवर में 3 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच जीत लिया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाद हारिस रउफ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हारिस रउफ में बांग्लादेश के 4 खिलाड़ियों को आउट किया.
ये भी पढ़ें-
PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में दी मात, फाइनल की ओर बढ़ाए कदम
World Cup 2023: बीसीसीआई वर्ल्ड कप के लिए बेचेगा 4 लाख टिकट, इस दिन मिलेगा खरीदने का मौका
[ad_2]
Source link