[ad_1]
PAK vs BAN Match Report: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया है. शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस जीत के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है. बांग्लादेश पर जीत के बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.
पाकिस्तान ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा…
पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य था. पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमां ने शानदार पारी खेली. अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमां के बीच पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी हुई. अब्दुल्लाह शफीक ने 69 गेंदों पर 68 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि फखर जमां ने 74 गेंदों पर 81 रन जोड़े. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए. इस तरह पाकिस्तान ने आसानी से बांग्लादेश को हरा दिया.
बांग्लादेश के लिए एकमात्र कामयाब गेंदबाज मेंहदी हसन मिराज रहे. मेंहदी हसन मिराज ने 9 ओवर में 60 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन और नजमुल हौसेन शंटौ को कोई कामयाबी नहीं मिली.
बांग्लादेशी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो…
इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी शाकिब अल हसन की टीम 45.1 ओवर में 204 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए महमदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 70 गेंदों पर 56 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 64 गेंदों पर 43 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े. इसके अलावा बांग्लादेश के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया.
ऐसा रहा पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. शाहीन अफरीदी ने 9 ओवर में 23 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर ने 8.1 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके. हारिस रऊफ ने 8 ओवर में 36 रन देकर 2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा इफ्तिखार अहमद और ओसामा मीर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
पाकिस्तान की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल?
बहरहाल, इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. पाकिस्तान के 7 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. पाकिस्तान को 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. बांग्लादेश के 7 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. इस टीम को महज 1 जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link