PAK vs AUS: कैमरून ग्रीन नहीं जाएंगे पाकिस्तान, भारत के कारण लिया बड़ा फैसला!

[ad_1]

Cameron Green: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी. लेकिन इस दौरे से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पाकिस्तान के खिलाफ होने लिमिटेड ओवर सीरीज में नहीं खेलेंगे. हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सीमित ओवरों की सीरीज से कैमरून ग्रीन बाहर रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, इस टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए कैमरून ग्रीन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे.

कैमरून ग्रीन पाकिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं खेलेंगे?

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि कैमरून ग्रीन पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बजाय ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता शैफील्ड शील्ड में खेल सकते हैं, ताकि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बेहतर तैयारी को अंजाम दिया जा सके. पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ कैमरून ग्रीन ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. उस टेस्ट में कैमरून ग्रीन ने 174 रनों की दमदार पारी खेली थी. जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया था.

‘हमारा फोकस भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले…’

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रखना आसान फैसला नहीं होता है. खासकर, तब जब वह आपकी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो. उन्होंने कहा कि हमारा फोकस भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले की तैयारियों पर है, जहां हम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 मैच खेलेंगे. हम जानते हैं कि कैमरून ग्रीन लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कितने शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन कई बार आपको अपनी प्राथमिकताएं तय करनी पड़ती हैं.

ये भी पढ़ें-

WPL Points Table: दिल्ली की जीत के बाद रोचक हुआ प्वॉइंट्स टेबल, RCB के लिए कितनी हैं उम्मीदें?

RCBW vs UPW: यूपी वारियर्ज ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी स्मृति मंधाना की RCB, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *