[ad_1]
Shaheen Afridi On Haris Rauf: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. लेकिन इस सीरीज के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ उपलब्ध नहीं होंगे. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के ऑफर को हारिस रऊफ ने ठुकरा दिया है. बहरहाल, अब पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हारिस रऊफ के नहीं खेलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शाहीन अफरीदी ने कहा कि हारिस रऊफ का नहीं खेलना हमारे लिए कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है.
हारिस रऊफ के नहीं खेलने पर शाहीन अफरीदी ने क्या कहा?
शाहीन अफरीदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले टेस्ट सीरीज में हारिस रऊफ पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे. लेकिन हारिस रऊफ पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर टीम के लिए खासे अहम हैं. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी हारिस रऊफ पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का हिस्सा होंगे. शाहीन अफरीदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारिस रऊफ का नहीं खेलना उनका अपना निजी फैसला है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सभी खिलाड़ियों का निजी राय होना चाहिए, इसमें कोई बुराई नहीं है.
शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम के लिए क्या कहा?
पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान ने कहा कि संभवतः ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हारिस राऊफ से बातचीत हुई, लेकिन हारिस रऊफ का मानना है कि वह टेस्ट फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम पर अपनी प्रतिक्रिया दी. शाहीन अफरीदी ने कहा कि बाबर आजम हमारी टीम के अहम बल्लेबाज हैं, इसके अलावा बाकी बल्लेबाज उनके इर्द-गिर्द खेलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबर आजम टीम प्लेयर हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024 Mini Auction: पहली बार देश से बाहर होगा आईपीएल का ऑक्शन, 19 दिसंबर को दुबई में होगा आयोजन
IPL 2024: पांड्या से ज्यादा अच्छे कप्तान होंगे शुभमन गिल? गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया
[ad_2]
Source link