[ad_1]
PAK vs AFG Innings Report: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रनों का स्कोर बनाया. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 92 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. अब्दुल्लाह शफीक ने 75 गेंदों पर 58 रन बनाए. इस ओपनर ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम…
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी रही. पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने 10.1 ओवर में 56 रन जोड़े. इमाम उल हक 22 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवैलियन लौटे. वहीं, वर्ल्ड कप में लगातार रन बना रहे पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर चलते बने. साउद शकील ने 34 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया.
इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इफ्तिखार अहमद और शादाब खान के बीच 73 रनों की पार्टनरशिप हुई. इफ्तिखार अहमद ने 27 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, शादाब खान ने 38 गेंदों पर 40 रन बनाए.
ऐसा रहा अफगानिस्तानी गेंदबाजों का हाल…
अफगानिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो नूर अहमद सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. नूर अहमद ने 10 ओवर में 49 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. नवीन उल हक ने पाकिस्तान के 2 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 1-1 विकेट झटके.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है. अब तक पाकिस्तानी टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह 4 मैचों में पाकिस्तान के 4 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, अफगानिस्तान प्वॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर है. अब तक अफगानिस्तान ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें महज 1 जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह अफगानिस्तान के 4 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. अगर अफगान टीम मुकाबला जीतती है तो इंग्लैंड, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश जैसी टीमों से आगे निकल जाएगी.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link