OpenAI के GPTs को एंड्रॉइड में इस तरह भी चला सकते हैं आप, महंगे iPhone में नहीं मिलता ये फीचर

[ad_1]

How to access GPTs store? ओपन एआई ने कुछ दिन पहले ही GPTs स्टोर को लॉन्च किया है. ये स्टोर एक तरह से गूगल के प्लेस्टोर और एप्पल के ऐपस्टोर की तरह ही है जहां आपको अलग-अलग चैटबॉट मिलेंगे जिन्हें चैट जीपीटी की मदद से बनाया गया है. एंड्रॉइड यूजर्स इन GPTs को आसानी से अपने फोन की स्क्रीन पर एक्सेस कर सकते हैं. आपको बार-बार चैट जीपीटी ऐप खोलकर स्टोर में जाने की जरूरत नहीं है.

अगर आप कुछ GPTs को लगातार अपने काम के लिए एक्सेस कर रहे हैं तो आप एंड्रॉइड फोन पर ऐप शॉर्टकट की मदद से इन्हें एक टैप में एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए आपको चैट जीपीटी ऐप को देर तक प्रेस करके रखना है. इसके बाद आपको उन GPTs के लिए शॉर्टकट का ऑप्शन नजर आने लगेगा जिन्हें आपने हाल फिलहाल में यूज किया है. आप इनका शॉर्टकट होमस्क्रीन पर रख सकते हैं. इस तरह आप एक टैप में सीधे अपने काम के GPT को एक्सेस कर सकते हैं. ये सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड फोन में मौजूद है. महंगे iPhone में ये ऑप्शन नहीं मिलता. इससे जुड़ी एक वीडियो भी हम यहां जोड़ रहे हैं. 9to5Mac के पूर्व कर्मचारी पार्कर ऑर्टोलानी ने एक्स पर इसका वीडियो शेयर किया है.

GPTs बनाना है एकदम आसान 

आपको अपना GPT चैटबॉट बनाने के लिए कोडिंग आदि की जरूरत नहीं है. इसे एक सामान्य व्यक्ति भी बना सकता है. इसके लिए आपको ओपन एआई के जीपीटी बिल्डर टूल का इस्तेमाल करना है और उसे आसान भाषा में बताना है कि आपको कैसा ऐप चाहिए, जैसे डिजाइनिंग के लिए, कुकिंग में मदद के लिए आदि कुछ भी. जीपीटी बिल्डर तुरंत आपके लिए एक AI पॉवर्ड चैटबॉट तैयार कर देगा.

यह भी पढ़ें;

Honor X9b का टीज़र हुआ रिलीज, मिड-रेंज में भारतीय यूजर्स को जल्द मिलेगा एक बढ़िया स्मार्टफोन



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *