Onion Prices: सस्ती प्याज खरीदनी है दौड़कर जाएं, 35 रुपये किलो पर प्याज इन लोकेशन पर मिल रही

[ad_1]

Onion Prices: प्याज के महंगे दामों से राहत दिलाने के लिए भारत सरकार की पहल के मुताबिक आपको देश में कई जगहों पर सस्ता प्याज दिलाने की कोशिश शुरू हो गई है. देश के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने आपको राहत दिलाने के लिए प्याज बेचने वाली मोबाइल वैन के जरिए केवल 35 रुपये प्रति किलो में प्याज की लोकेशन भी बता दी है. इसमें दिल्ली-एनसीआर से लेकर चेन्नई, जयपुर, रांची, कोलकाता जैसी जगहों पर सरकार ने सिर्फ 35 रुपये किलो में प्याज दिलाने के लिए मोबाइल वैन तैनात कर दी हैं.

सरकार की ओर से इसके बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी गई है और विभिन्न लोकेशन पर जो प्रबंध किया गया है उसकी जानकारी दे दी है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी को अगर देखेंगे तो आप पाएंगे कि कई जगहों पर प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं जो आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. देखिए कल के प्याज के दाम

मंत्रालय ने अपने X पोस्ट में लिखा है कि

उपभोक्ताओं हेतु सस्ते दरों मे प्याज उपलब्ध, मात्र – 35 रुपये/ किलोग्राम, Delhi-NCR, Jaipur एवं Ranchi में NCCF और NAFED vans की लोकेशन यहां जानें..

Sale of onions 🧅 at discounted price of Rs. 35/- per Kg in   Chennai and Kolkata through NCCF and NAFED vans  bringing relief to consumers.

Onion Prices: सस्ती प्याज खरीदनी है दौड़कर जाएं, 35 रुपये किलो पर प्याज इन लोकेशन पर मिल रही

 

यहां भी मिल रही सस्ती प्याज तो आपको जल्दी पहुंचना होगा

प्याज के दाम यहां सस्ते हैं यानी मार्केट प्राइस से लगभग आधे दाम पर मिल रहे हैं तो इसके लिए आपको थोड़ी कोशिश करनी पड़ेगी. देश के कई शहरों जैसे दिल्ली, जयपुर, चेन्नई, कोलकाता की मोबाइल वैन की लोकेशन आपको इन X पोस्ट के जरिए मिल जाएगी.

आने वाले चुनावों के लिहाज से मिल रही क्या सस्ती प्याज?

झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा जैसे राज्यों में आने वाले चुनावों के मद्देनजर क्या ये फैसला लिया गया है, इस सवाल या संभावना से इंकार किया जा सकता है या नहीं, ये आगे चलकर पता चलेगा. प्याज के दाम जहां-जहां सस्ते हैं अगर उनके हिसाब से आप फैसला लें तो जल्दी पहुंचकर आप भी 35 रुपये किलो में प्याज हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

मीरा मुराटी ने OpenAI से दिया इस्तीफा, CEO सैम ऑल्टमैन ने आभार जताते हुए दिया धन्यवाद



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *