OnePlus और Oppo फोन में जल्द मिलेंगे गूगल जेमिनी AI फीचर्स, जानिए पूरी डिटेल्स

[ad_1]

Google: BBK स्मार्टफोन फर्म की दो चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियां वनप्लस और ओप्पो ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि वो अपने-अपने फोन्स में गूगल के लार्ज लैंग्वेज़ मॉडल जेमिनी (Gemini AI) को अपने फोन में शामिल कर सके.

ओप्पो और वनप्लस की गूगल के साथ पार्टनरशिप

इसका मतलब है कि आने वाले वक्त में स्मार्टफोन यूज़र्स को वनप्लस और ओप्पो कंपनी के फोन में गूगल के जेमिनी एआई का सपोर्ट मिलेगी. इस पार्टनरशिप के तहत ओप्पो और वनप्लस के फोन में जेमिनी अल्ट्रा 1.0 (Gemini Ultra 1.0) को शामिल  किया जाएगा, जो कई खास एआई फीचर्स के साथ आएगा. इन फीचर्स में न्यूज़, ऑडियो समरी, एआई टूलबॉक्स समेत कई चीजें शामिल हैं.

गूगल क्लाउड नेक्स्ट 2024 इवेंट (Google Cloud Next 2024) में ओप्पो और वनप्लस एआई प्रॉडक्ट के महाप्रबंधक निकोल झांग ने गूगल के साथ साझेदारी की पुष्टि की है. इस पुष्टि के साथ-साथ यह भी कंफर्म हो गया था कि इस साल के अंत तक में वनप्लस और ओप्पो के फोन में जेमिनी अल्ट्रा उपलब्ध करा दिया जाएगा.

ओप्पो और वनप्लस फोन में जेमिनी

हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि इन दोनों कंपनियों के कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन में जेमिनी अल्ट्रा 1.0 के फीचर्स मिलेंगे. दिलचस्प बात यह है कि ओप्पो और वनप्लस के कुछ फोन जैसे फाइंड एक्स7 (Oppo Find X7) और वनप्लस 12 (OnePlus 12) को पहले से ही चीन में जेनरेटिव एआई फीचर प्राप्त हो चुके हैं.

कंपनी का कहना है कि चीन के यूज़र्स को बाद अब विश्व के अन्य यूज़र्स भी ओप्पो और वनप्लस फोन में गूगल जेमिनी एआई फीचर का यूज़ कर पाएंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि इन दोनों कंपनियों के फोन में गूगल जेमिनी अल्ट्रा के कौन-कौन से फीचर्स शामिल होंगे. वनप्लस और ओप्पो स्मार्टफोन यूज़र्स अपने फोन में जेमिनी एआई अल्ट्रा की बदौलत न्यूज़, ऑडियो समरी, एआई टूलबॉक्स, सर्कल टू सर्च जैसी कई अन्य फीचर्स का फायदा उठा पाएंगे.

किन-किन फोन्स में मिलेंगे एआई फीचर्स?

अब इस मामले में दूसरा सवाल उठता है कि गूगल जेमिनी एआई फीचर्स ओप्पो और वनप्लस के किन-किन स्मार्टफोन्स में उपलब्ध होंगे. इस सवाल का फिलहाल कोई पक्का जवाब उपलब्ध नहीं है, क्योंकि इन दोनों कंपनियों ने अभी तक अपने-अपने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट घोषित नहीं की है, जिनमें गूगल जेमिनी एआई सपोर्ट दिया जाएगा. 

हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि दोनों कंपनियों के फ्लैगशिप फोन यानी टॉप-एंड वाले फोन में जेमिनी एआई फीचर्स शामिल किए जाएंगे. ऐसे में वनप्लस 12 सीरीज के साथ-साथ वनप्लस 11 सीरीज में भी अपडेट के जरिए जेमिनी फीचर्स दिए जा सकते हैं. वहीं, ओप्पो कंपनी अपनी फाइंड एक्स सीरीज के फोन और रेनो सीरीज के फोन में भी जेमिनी एआई फीचर्स शामिल कर सकती है.

यह भी पढ़ें:

Apple की फ्यूचर प्लानिंग, AI वाले M4 प्रोसेसर के साथ आएंगे सभी मैकबुक!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *