[ad_1]
New Zealand vs Bangladesh Live Score: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 11वां मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं बांग्लादेश ने एक मैच जीता है और एक में हार का सामना किया है. चेन्नई में आयोजित होने वाले इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए न्यूजीलैंड को टक्कर देना आसान नहीं होगा. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन की वापसी हो सकती है.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन बदल सकती है. विलियमसन मैदान पर वापसी कर सकते हैं. अगर उनका कमबैक हुआ तो मार्क चैम्पमैन को ब्रेक दिया जा सकता है. वहीं ईश सोढ़ी को भी मौका मिल सकता है. लॉकी फर्ग्यूसन को आराम दिया जा सकता है. न्यूजीलैंड ने शुरुआत दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. उसने एक मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स पर 99 रनों से जीत दर्ज की थी.
बांग्लादेश को पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. उसे इंग्लैंड ने 137 रनों से हराया था. लिहाजा टीम अब नए प्लान के साथ कमबैक के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम महमुदुल्लाह को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन/ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
बांग्लादेश : तंज़ीद हसन/महमुदुल्लाह, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
[ad_2]
Source link