[ad_1]
Novak Djokovic On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के चाहने वाले दुनियाभर में हैं. इस दिग्गज क्रिकेटर के करोड़ों चाहने वाले हैं. वहीं, टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच भी विराट कोहली के जबरा फैन हैं. दरअसल, सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने पूर्व भारतीय कप्तान पर अपनी बात रखी. नोवाक जोकोविच ने कहा कि मैं पिछले कुछ सालों से विराट कोहली से मैसेज पर थोड़ी बहुत बातें करता रहा हूं. हालांकि, अब तक हम दोनों को आमने-सामने मिलने का मौका नहीं मिला है.
नोवाक जोकोविच ने विराट कोहली के लिए क्या कहा?
सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच कहते हैं कि मैं विराट कोहली का काफी सम्मान करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली से बातें करना और उनकी बातें सुनना सम्मान और सौभाग्य की बात है.
Novak Djokovic said “Virat Kohli and I have been texting a little bit for a few years, we haven’t got an opportunity to meet each other but I admire him a lot – it’s honour & privilege to speak & listen to him”. [Sony Sports] pic.twitter.com/9xEofq9iI1
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 13, 2024
“I have great relationship with all the names that you mentioned and Virat Kohli and I have been texting a little bit for a few Years”
Novak Djokovic on his friendship with Virat Kohli 🐐×🐐 pic.twitter.com/JmTZtHpNYu
— Gaurav (@Melbourne__82) January 13, 2024
नोवाक जोकोविच ने स्टीव स्मिथ संग क्रिकेट में आजमाया हाथ…
वहीं, सोशल मीडिया पर नोवाक जोकोविच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो ऑस्ट्रेलियन ओपन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स कर लगातार वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link