Nokia फोन बनाने वाली कंपनी HMD का अपना स्मार्टफोन कैसा होगा?

[ad_1]

HMD Repairable Smartphone: ह्यूमन मोबाइल डिवाइस यानी एचएमडी ने पिछले कई सालों तक नोकिया के स्मार्टफोन्स बनाए थे, लेकिन अब कंपनी ने अपनी ब्रांड-वैल्यू को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने एचएमडी का स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला किया है और इसलिए दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में एचएमडी ने अपना स्मार्टफोन पेश किया है.

एचएमडी का रिपेयरेबल स्मार्टफोन

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को रिपेयरेबल स्मार्टफोन बताया है और इसका एक टीज़र भी जारी किया है. एचएमडी ने अब अपने पहले स्मार्टफोन का टीज़र शेयर करना भी शुरू कर दिया है, जिसे कंपनी ने रिपेयरेबल स्मार्टफोन बताया है, क्योंकि इसे आसानी से रिपेयर किया जा सकता है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए HMD Smartphone का पहला टीज़र रिलीज़ किया है. इस टीज़र से कंपनी ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि कंपनी अपने इस फोन को जुलाई में लॉन्च करेगी. 

इसके अलावा कंपनी ने जो टीज़र पेश किया है, उसमें दो कलर के स्मार्टफोन देखे जा सकते हैं. एक स्मार्टफोन ब्लैक और दूसरा पिंक कलर में दिखाया गया है. इसका मतलब है कि कंपनी इस फोन को कम से कम इन दो कलर में लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा एचएमडी ने अपने टीज़र के जरिए कैमरा आइलैंड की डिटेल भी कंफर्म की है.

108MP का होगा मेन कैमरा

इस फोन के पिछले हिस्से में कंपनी रेकटेंगुलर शेप में कैमरा मॉड्यूल देगी, जिसका मेन कैमरा सेंसर 108MP का हो सकता है. इसके अलावा इस फोन के बारे में पता चली एक अन्य रिपोर्ट से पता चला था कि इसके पिछले हिस्से में पोलीकार्बोनेट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाएगा.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में कंपनी ने खुलासा किया था कि यूज़र्स इस फोन की स्क्रीन को अपने घर पर ही बदल सकते हैं. एचएमडी ने एमडब्लूसी 2024 में एक और फोन को पेश किया था, जिसका नाम कंपनी ने HMD Barbie Flip Smartphone बताया था. हालांकि, कंपनी ने इस फोन के बारे में कोई खास जानकारी मुहैया नहीं की है.

यह भी पढ़ें: 

फोन अनलॉक किए बिना भी काम करेगा Google Maps, जानें नए फीचर को यूज़ करने का प्रोसेस



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *