[ad_1]
World Cup Semi Final Race: गुरूवार को न्यूजीलैंड के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा. लेकिन क्या अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ हार जाएगी तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी? न्यूजीलैंड के 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं, यानि इस टीम के महज 1 लीग मुकाबले बचे हैं. अगर कीवी टीम श्रीलंका के खिलाफ हार जाती है तो 8 प्वॉइंट्स रह जाएंगे. वहीं, न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के भी 8-8 प्वॉइंट्स है.
न्यूजीलैंड प्वॉइंट्स टेबल में कहां है…
हालांकि, अफगानिस्तान के लिए अच्छी बात है कि इस टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद साउथ अफ्रीका से खेलना है, यानि अफगानिस्तान के 2 मुकाबले बचे हैं. वहीं, आज अगर अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहती है तो न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के लिए झटके से कम नहीं होगा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान के 8 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. इस तरह अफगान टीम प्वॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से उपर चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी.
अगर न्यूजीलैंड की टीम हारी तो फिर क्या होगा?
अगर श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड को हार मिलती है तो कीवी टीम दुआ करेगी कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने आगामी मुकाबले हार जाएं. अगर पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने आगामी मुकाबले हारती है तो न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी. अब तक भारत के अलावा साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. जबकि न्यूजीलैंड 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. हालांकि, न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बराबर 8-8 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड तीसरे चौथे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link