MS Dhoni पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- ‘वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे…’

[ad_1]

Matthew Hayden On MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने महेन्द्र सिंह धोनी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अब मैथ्यू हेडन ने महेन्द्र सिंह धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे महान कप्तान बताया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी से पूछा गया कि ऑल टाइम इलेवन में किस खिलाड़ी को बतौर कप्तान चुनेंगे?

मैथ्यू हेडन ने महेन्द्र सिंह धोनी के लिए क्या कहा?

इस सवाल के जवाब में टॉम मूडी और मैथ्यू हेडन ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे महान कप्तान हैं. आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी होंगे. साथ ही दोनों दिग्गजों ने बताया कि किस तरह महेन्द्र सिंह धोनी बाकी कप्तानों की तुलना में महान हैं. इसके अलावा मैथ्यू हेडन का मानना है कि महेन्द्र सिंह धोनी कप्तान के अलावा बेस्ट कोच भी साबित हो सकते हैं. साथ ही टॉम मूडी और मैथ्यू हेडन ने कहा कि धोनी ने अनुभवी और गैर-अनुभवी दोनों टीमों के साथ आईपीएल खिताब जीते हैं, जो काबिलेतारीफ है.

आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान हैं महेन्द्र सिंह धोनी!

बताते चलें कि आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में महेन्द्र सिंह धोनी की गिनती होती है. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है. महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है. आईपीएल में महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स का प्रतिनिधित्व किया है.

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ‘जल्दबाजी’ से 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए यशस्वी जयसवाल!

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद खूब उड़ा ‘बैजबॉल’ का उड़ा मजाक, देखें सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार मीम्स

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *