MS Dhoni के बड़े फैन हैं कैरेबियन कप्तान शाई होप, इंग्लैंड को हराने के बाद माही के लिए कही…

[ad_1]

Shai Hope On MS Dhoni: वेस्टइंडीज ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. इस तरह कैरेबियन टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने शानदार शतक बनाया. शाई होप ने 83 गेंदों पर 109 रनों की नाबाद पारी खेली. यह शाई होप के वनडे करियर का 16वां शतक है. वहीं, इस जीत के बाद शाई होप ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

शाई होप ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए क्या कहा?

शाई होप ने शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि रनों का पीछा करने में माहिर महेंद्र सिंह धोनी की आखिर तक हार न मानने की सलाह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्हें मोटिवेट किया. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 326 रनों की पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के 5 बल्लेबाज 213 रनों तक पवैलियन का रूख कर गए थे. इसके बाद शाई होप ने धोनी से हुई बातचीत को याद किया. कैरेबियन कप्तान ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से मेरी बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि आप जितना सोचते हो उससे अधिक समय आपके पास होता है.

‘धोनी की यह बात मेरे जेहन में हमेशा घूमती रहती है’

कैरेबियन कप्तान शाई होप ने कहा कि काफी सालों से वनडे फॉर्मेट खेल रहा हूं, धोनी की यह बात मेरे जेहन में हमेशा घूमती रहती है. वहीं, वेस्टइंडीज-इंग्लैंड मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम 50 ओवर में 325 रनों पर सिमट गई. इस तरह मेजबान टीम के सामने 326 रनों का लक्ष्य था. वेस्टइंडीज ने 48.5 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह वेस्टइंडीज 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई. अब इस सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर को एंटीगुआ में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

South Africa ODI Squad: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का एलान, टेंबा बावुमा को नहीं मिली जगह

IND vs SA: 10 दिसंबर से शुरू होगा भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, जानें शेड्यूल, स्कॉव्ड और मैच टाइमिंग समेत फुल डिटेल्स



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *