[ad_1]
Moto G64 5G: मोटोरोला ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Moto G64 5G है. इस फोन की चर्चा पिछले कई हफ्तों से की जा रही है, लेकिन आज 16 अप्रैल को आखिरकार इस फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 7025 चिपसेट, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 16MP का फ्रंट कैमरा और 6000mAh की बैटरी दी गई है. आइए हम आपको इस फोन की डिटेल्स बताते हैं.
फोन की कीमत और ऑफर्स
- कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसका पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है.
- इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है.
- हालांकि, मोटोरोला इस फोन पर लॉन्च ऑफर के रूप में 1,100 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रहा है, जिसके जरिए यूज़र्स को HDFC Bank कार्ड के जरिए पेमेंट करनी होगी. यह ऑफर फुल स्वाइट ट्रांजैक्शन और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर भी मिलेगा.
- इसके अलावा इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त बंप-अप एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
- इन ऑफर्स के बाद दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: लगभग 13,999 और 15,999 रुपये हो जाएगी.
- इसके अलावा यूज़र्स को HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए 6 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी मिलेगा, जिसकी शुरुआत 2,317 रुपये से होगी.
- इस फोन को फ्लिपकार्ट, मोटोरोला के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और तमाम रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इस फोन की बिक्री आज यानी 16 अप्रैल से ही शुरू हो जाएगी. कंपनी ने फोन को तीन कलर वेरिएंट्स आईस लिलैक, पर्ल ब्लू,और मिंट ग्रीन कलर में लॉन्च किया है.
इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसका वजन 192 ग्राम है.
प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में 1TB तक का एक्सटर्नल स्टोरेज कार्ड लगा सकते हैं.
सॉफ्टवेयर: यह फोन Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर पर रन करता है. कंपनी ने इसमें Android 15 का अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का फैसला किया है.
कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन कैमरा 50MP का है. यह OIS सपोर्ट और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. इसका दूसरा बैक कैमरा 8MP का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है.
ऑडियो: इस फोन में 3.5mm हेडफोन पोर्ट के साथ-साथ स्टीरियो स्पीकर्स और दो माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं.
बैटरी: इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी: इस फोन में 5G के 14 बैंड्स दिए गए हैं, जिसके कारण कंपनी का दावा है कि यह इस प्राइस सेगमेंट में सबसे बढ़िया 5जी कनेक्टिविटी वाला फोन है. इसके अलावा इस फोन में Bluetooth 5.3, हायब्रिड डुअल सिम, IP52 वाटर-रिप्लिकेंट और गूगल असिस्टेंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
क्या Google Pixel 9 Pro Fold होगा गूगल का अगला फोल्डेबेल फोन? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
[ad_2]
Source link