[ad_1]
MotoGP 2023 India: भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस का आयोजन होने जा रहा है. इस रेसिंग चैंपियनशिप को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 से 24 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस रेस में हिस्सा लेने के लिए दुनिया के कई बड़े दिग्गज बाईक रेसर भारत पहुंच चुके हैं. देश में इससे पहले यहीं पर फॉर्मूला वन रेस का आयोजन हो चुका है.
इंडिया ग्रैंड प्रिक्स का आयोजन तीन दिनों तक चलेगा. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट की बात की जाए तो यह 5.14 किलोमीटर लंबा है और इसकी गिनती वर्ल्ड के मशहूर रेसिंग ट्रैक में की जाती है. मोटो जीपी रेस का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इसके अलावा इसकी टिकट खरीदकर आप इस बाइक रेस का आनंद ले सकते हैं. इस रेस में 19 देश के रेसर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं भारत इसका आयोजन करने वाला 31वां देश बन जाएगा.
इंडिया ग्रैंड प्रिक्स की टिकट किस तरह से आप कर सकते बुक
मोटो जीपी रेस को सर्किट से देखने के लिए आप इसकी टिकट बुक माय शो से खरीद सकते हैं. तीन दिनों तक चलने वाली इस रेस के लिए प्रत्येक दिन के लिए आपको टिकट खरीदनी होगी. टिकटों के दाम के बारे में बात की जाए तो इसकी शुरुआत 800 रुपए से हो रही है और अधिकतम टिकट की कीमत 180,000 रुपए है.
टिकटों के प्राइस की कीमत 800 रुपए, 2,500 रुपए, 6,000 रुपए, 8,000 रुपए, 15,000 रुपए, 25,000 रुपए, 40,000 रुपए, 80,000 रुपए और सबसे महंगी वीआईपी विलेज लाउंज टिकट की कीमत 180,000 रुपए है, जिसमें फूड और ड्रिंक्स भी शामिल है.
किस तरह घर पर देख सकते मोटो जीपी रेस की लाइव प्रसाण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
पहली बार देश में आयोजित हो रही मोटो जीपी रेस का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा. फैंस इस रेस का लुत्फ टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर उठा सकते हैं. वहीं इस रेस की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link