[ad_1]
MIW vs UPW Match Report: मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्ज को हरा दिया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 42 रनों से बड़ी जीत मिली. इस तरह मुंबई इंडियंस ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की. यूपी वारियर्ज के सामने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य था, लेकिन एलिसा हीली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 118 रन बना सकी. यूपी वारियर्ज के लिए ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 36 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. लिहाजा, यूपी वारियर्ज को हार का सामना करना पड़ा.
यूपी वारियर्ज के बल्लेबाजों ने किया निराश
मुंबई इंडियंस के 160 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्ज के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. किरण नवगिरे 7 रन बनाकर साइका इशाक की गेंद पर बोल्ड हो गईं. इसके बाद कप्तान एलिसा हीली 3 रन बनाकर शबनीम इस्माइल का शिकार बनी. यूपी वारियर्ज की सबसे बड़ी ग्रेस हैरिस रन बनाने के लिए जूझती रहीं. आखिरकार, 23 गेंदों पर 15 रन बनाकर ग्रेस हैरिस पवैलियन का रूख कर गईं. साथ ही चमारी अट्टापटू, श्वेता सहरावत और पूमन खेमनार जैसी बल्लेबाजों ने निराश किया.
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात करें तो साइका इशाक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. नेट सीवर ब्रंट को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा शबनीम इस्माइल, हैली मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर और एस सजना ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ऐसा रहा मुंबई इंडियंस-यूपी वारियर्ज मैच का हाल
इससे पहले मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रनों का स्कोर बनाया. मुंबई इंडियंस के लिए नेट सीवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस ऑलराउंडर ने 31 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. अमेलिया कैर ने 23 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया. हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 33 रन बनाए. यूपी वारियर्ज के लिए चमारी अट्टापटू सबसे कामयाब गेंदबाज रही. चमारी अट्टापटू ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और साइमा ठाकोर को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link