Mitchell Marsh: हाथ में बियर और वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर? मिशेल मार्श की शर्मनाक हरकत पर बौखलाए

[ad_1]

Social Media Reactions On Mitchell Marsh: वर्ल्ड कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में भारत को हराया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श के हाथों में बियर और पैर के नीचे वर्ल्ड कप ट्रॉफी है. मिशेल मार्श की शर्मनाक हरकत पर क्रिकेट फैंस आगबबूला हो गए. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने मिशेल मार्श को खूब खरी-खोटी सुनाई.

सोशल मीडिया यूजर्स ने मिशेल मार्श को सुनाई खरी-खोटी

एक यूजर लिखती हैं कि भाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए कुछ तो इज्जत रखो, साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सचिन तेंदुलकर की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है कि देखो क्रिकेट के भगवान किस तरह ट्रॉफी को सम्मान दे रहे हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मिशेल मार्श ने खिलवाड़ किया, आईसीसी को जरूर एक्शन लेना चाहिए. इसके अलावा एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ संभवतः हेड तो हैं, लेकिन हर्ट नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप खिताब

बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ओपनर ट्रेविस हेड रहे. ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 4 छक्के लगाए. इस शानदार पारी के लिए ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के लिए क्या खास बात लिखी?

Team India: एडवर्टाइजमेंट में छाए रहे और वर्ल्ड कप ट्रॉफी हाथ से निकल गई; फाइनल मैच के लिए गेम प्लानिंग रही कमजोर



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *