[ad_1]
Social Media Reactions On Mitchell Marsh: वर्ल्ड कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में भारत को हराया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श के हाथों में बियर और पैर के नीचे वर्ल्ड कप ट्रॉफी है. मिशेल मार्श की शर्मनाक हरकत पर क्रिकेट फैंस आगबबूला हो गए. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने मिशेल मार्श को खूब खरी-खोटी सुनाई.
सोशल मीडिया यूजर्स ने मिशेल मार्श को सुनाई खरी-खोटी
एक यूजर लिखती हैं कि भाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए कुछ तो इज्जत रखो, साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सचिन तेंदुलकर की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है कि देखो क्रिकेट के भगवान किस तरह ट्रॉफी को सम्मान दे रहे हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मिशेल मार्श ने खिलवाड़ किया, आईसीसी को जरूर एक्शन लेना चाहिए. इसके अलावा एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ संभवतः हेड तो हैं, लेकिन हर्ट नहीं है.
Mitchell Marsh with the World Cup. pic.twitter.com/n2oViCDgna
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 20, 2023
Have some respect for the world cup man 🤦🏻🤦🏻🤦🏻🤦🏻🤦🏻
Look how God of cricket 🏏 respects the coveted trophy. pic.twitter.com/wu8I9IwhA5
— Esha Srivastav🇮🇳🚩 (@EshaSanju15) November 20, 2023
Very Disrespectful @ICC must take action Against Marsh
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) November 20, 2023
Abe jopdi ke … Trophy hai..mathe se lga..
Pair kyu…..
Disrespectful 👎👎
— Pankaj (@Pankaj41627) November 20, 2023
Australian team may have Head, but no heart!
— ಮೀಮರ್ ಮುತ್ತಣ್ಣ (@ijnani) November 20, 2023
They deserve but this was very cheap
— Dr Bakra (@DrBakra) November 20, 2023
Wow giving respect to the world cup trophy not an Aussie thing.
How can you expect them to respect the Cup when they have 6 tittles
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) November 20, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप खिताब
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ओपनर ट्रेविस हेड रहे. ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 4 छक्के लगाए. इस शानदार पारी के लिए ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link