LIVE: हैदराबाद टेस्ट में पोप ने करवाई इंग्लैंड की वापसी, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला

[ad_1]

India vs England Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा टेस्ट मैच दिलचस्प हो गया है. ओली पोप की शतकीय पारी ने इंग्लैंड की मैच में वापसी करवा दी है. इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 126 रनों की बढ़त बना ली थी. उसने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान के साथ 316 रन बनाए हैं. ओली पोप 148 रन बनाकर नाबाद हैं. अब टीम इंडिया चौथे दिन रविवार को पोप को जल्दी ही आउट करना चाहेगी. टीम इंडिया को कोशिश होगी कि वे इंग्लैंड को पहले ही सत्र में ऑल आउट कर दें.

इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 316 रन बना लिए थे. ओली पोप 208 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने 17 चौके लगाए हैं. पोप ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. इससे पहले मैच भारत के पक्ष में जा रहा था. इंग्लैंड के लिए दूसरे छोर पर रेहान अहमद हैं. वे 16 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 246 रन बनाए थे. लेकिन अब टीम की शानदार वापसी हुई है.

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया के लिए बॉलिंग करते हुए जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए हैं. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भी एक-एक विकेट लिया है. जडेजा ने बैटिंग में भी कमाल दिखाया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में 87 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे. अब टीम इंडिया चौथे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड को ऑल आउट करना चाहेगी. इंग्लैंड के पास चार विकेट ही बचे हैं. लेकिन पोप का जल्दी आउट होना काफी जरूर होगी.

भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *