India vs England Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले दिन तक 336 रन बना लिए थे. भारत ने 6 विकेट भी गंवाए हैं. उसके लिए यशस्वी जयसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया. यशस्वी ने 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 179 रन बनाए. टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके. इंग्लैंड के लिए पहले दिन शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट लिए. टॉम हार्टली और एंडरसन को भी एक सफलता हाथ लगी.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. इस दौरान रोहित और यशस्वी ओपनिंग करने पहुंचे. यशस्वी पहले दिन का खेल खत्म होने तक मैदान पर टिक रहे. उन्होंने 257 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 179 रन बनाए. जबकि रोहित 41 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल का विकेट गिरा. शुभमन 46 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हो गए.
टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. श्रेयस अय्यर 59 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके लगाए. रजत पाटीदार डेब्यू मैच खेल रहे हैं. वे 72 गेंदों में 32 रन बनाकर चलते बने. रजत ने 3 चौके लगाए. अक्षर पटेल 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रीकर भरत 17 रन ही बना सके. रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद रहे.
इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर और रेहान अहमद ने अच्छी बॉलिंग की. बशीर ने 28 ओवरों में 100 रन देकर 2 विकेट लिए. रेहान ने 16 ओवरों में 61 रन देकर 2 विकेट लिए. जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टली को एक-एक सफलता हाथ लगी. अब दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा.
भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन –
भारत – यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार
इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन