LIVE: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे आज, रिंकू, रजत और सुदर्शन कर सकते हैं डेब्यू

[ad_1]

South Africa vs India, 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम आज से दक्षिण अफ्रीका में एक नई शुरुआत करने उतरेगी. दरअसल, 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में मैदान पर उतरेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस 1 बजे होगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम भविष्य को देखते हुए चुनी गई है. केएल राहुल वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. 

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में सूर्यकुमार याादव ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी, लेकिन वनडे सीरीज में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है. दरअसल, टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के व्हाइट बॉल सीरीज के स्क्वॉड में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल नहीं किया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं हैं. 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे पिच रिपोर्ट 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर खूब रन बनते हैं. ऐसे में आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. ये वही मैदान है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 434 रन बनाए थे, और दक्षिण अफ्रीका ने ऐतिहासिक चेज़ करके उसी मैच की दूसरी पारी में 438 रन बना दिए थे. 

पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रजत पाटीदार, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान. 

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर और लिजाड विलियम्स.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *