LIC के एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों को सरकार ने दी बड़ी सौगात, 17% वेतन बढ़ोतरी पर लगाई मुहर

[ad_1]

LIC Employees Salary Hike: सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के कर्मचारियों में वेत में 17 फीसदी बढ़ोतरी पर अपनी मुहर लगा दी है. एलआईसी के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का फैसला एक अगस्त 2022 से लागू माना जाएगा. केंद्र सरकार के इस फैसले से एलआईसी के करीब 1 लाख कर्मचारियों और 30,000 के करीब पेंशनधारकों को राहत मिलेगी.

दो साल का मिलेगा एरियर 

एलआईसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने एक अगस्त 2022 से 1.10 लाख कर्मचारियों के लिए 17 फीसदी वेतन बढ़ोतरी करने पर अपनी मंजूरी दे दी है. इस बढ़ोतरी के साथ ही एलआईसी के कर्मचारियों को दो साल के वेतन का एरियर भी मिलेगा.एलआईसी के कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के फैसले से सालाना 4,000 करोड़ का वित्तीय बोझ बढ़ेगा. इसके साथ ही एलआईसी के वेतन का खर्च भी बढ़ाकर 29,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.  

एनपीएस में बढ़ा योगदान 

केंद्र सरकार ने एलआईसी के कर्मचारियों के लिए एनपीएस यानि नेशनल पेंशन सिस्टम में योगदान को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है जिससे ऐसे 24000 कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा जिन्होंने 1 अप्रैल 2010 के पास ज्वाइन किया है. 

एलआईसी के पेंशनर्स को सौगात

सरकार ने एलआईसी के 30 पेंशनर्स को वन-टाइम मुआवजा देने पर भी अपनी मुहर लगा दी है. ये मुआवजा एलआईसी के पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को दिया जाएगा. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वेतन बढ़ोतरी का लिए सरकार का धन्यवाद किया है. दरअसल शनिवार 16 मार्च 2024 को चुनाव आचार सहिंता लागू हो जाएगा इसलिए चुनाव के तारीखों के एलान से पहले सरकार ने एलआईसी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी के साथ पेंशनर्स को मुआवजा देने पर अपनी मुहर लगाई है. इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र के 8.50 लाख बैंक कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर मुहर लग चुकी है जिसकी घोषणा महाशिवरात्रि के दिन हुई है. 

ये भी पढ़ें 

EV Policy: आ गई देश की नई ईवी पॉलिसी, घटेगा इंपोर्ट टैक्स, टेस्ला की एंट्री तय

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *