Lakshmi Ji Ki Aarti: लक्ष्मी जी की आरती, भजन और बीज मंत्र सब कुछ पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

[ad_1]

शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी की आराधना के लिए उत्तम माना गया है. इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना करने और मां वैभव लक्ष्मी जी का व्रत करने से आपकी धन से जुड़ी सभी समस्याओं का अंत होता है और लक्ष्मी जी आपके घर खुख समृद्धि और खुशियां लाती हैं. शुक्रवार के दिन आएये जानते हैं मां लक्ष्मी जी की आरती.

लक्ष्मी जी की आरती (Laxmi Ji Ki Aarti)- Om Jai Laxmi Mata
ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

लक्ष्मी जी का बीज मंत्र (Laxmi Ji Ka Beej Mantra)

शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी के ये तीन बीज मंत्र आपको जीवन में तरक्की दिला सकते हैं. इन तीनों की मंत्रों को बहुत प्रभावशाली माना गया है. जानते हैं कौन-से हैं वो 3 लक्ष्मी जी के बीज मंत्र. इन सभी मंत्रों का जाप हर शुक्रावर नियमित रुप से करने से अपनी सभी इच्छाएं पूर्ण होती है. मंत्र जाप हनेशा कमलगट्टे की माला से करें और सही उच्चारण के साथ करें.

“ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नम”
“ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ”
“ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:”

लक्ष्मी माता के भजन लिरिक्स – लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये (Laxmi Mata Bhajan Lyrics)
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाईए,

भाव भक्ति से तुमको बुलाते हैं हम,

अपने मन की व्यथा को सुनाते हैं हम,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

 

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

घर हमारे माँ इक बार आ जाइये,

हम गरीबों की किस्मत बना जाइये,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

 

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

हमको संसार में है तेरा आसरा,

डाल हम पर दया दृष्टि माता जरा,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

 

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

तेरी कृपा से किस्मत बदल जाएगी,

जिंदगी की मुसीबत भी टल जाएगी,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

 

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

तू चमत्कार जब भी दिखाती है माँ,

रंक को राजा पल में बनाती है माँ,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

 

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

मैया खुश होके जब भी तू वर देती है,

राह मुश्किल को आसान कर देती है,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

 

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

तू कृपालु है कितनी है ममता भरी,

राह की अड़चने मैया तूने हरी,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

 

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

दीन दुखियों को आँचल तले जब लिया,

दुःख की रातों को तूने दीवाली किया,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

जो भी दुखिया शरण में तेरी आ गया,

सारे जीवन का तुझसे माँ सुख पा गया,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

लक्ष्मी जी के भजन (Laxmi Ji Ke Bhajan)

जय महालक्ष्मी, जय महालक्ष्मी,

जय महालक्ष्मी, जय महालक्ष्मी,

लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,

मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले।

पैसे बिना कोई, काम नहीं होता,

काम नहीं होता कहीं, नाम ना होता,

धन के बिना तो, पहचान ना मिले,

मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले,

लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,

मान ना मिले मां, सम्मान ना मिले।

तुम ही धनवर, छाँव करती हो,

निर्धन की, झोली भरती हो,

तेरी दया बिना, वरदान ना मिले,

मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले,

लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,

मान ना मिले मां, सम्मान ना मिले।

पूजा करते, देव तुम्हारी,

ऊमा रमा, तुम पर बलिहारी,

नाम के बिना तो कहीं, दान ना मिले,

मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले,

लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,

मान ना मिले मां, सम्मान ना मिले।

माँ सबके, भंडारे भरना,

तुम बिन क्या, जीना क्या मरना,

पैसे बिना दुनियाँ में, ज्ञान ना मिले,

मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले,

लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,

मान ना मिले मां, सम्मान ना मिले।

जय महालक्ष्मी, जय महालक्ष्मी,

जय महालक्ष्मी, जय महालक्ष्मी,

लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,

मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *