Keshav Maharaj ने अयोध्या के राम मंदिर में की पूजा अर्चना, फोटो वायरल

[ad_1]

Keshav Maharaj At Ram Mandir Ayodhya: सोशल मीडिया पर केशव महाराज का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज अयोध्या स्थित राम मंदिर पहुंचे. जहां साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने पूजा अर्चना की और भगवान राम का आर्शीवाद लिया. दरअसल, इससे पहले भी केशव महाराज भारत के कई मंदिरों में जाते रहे हैं. अब इस क्रिकेटर ने अयोध्या स्थित राम मंदिर में पूजा अर्चना की. बहरहाल, सोशल मीडिया पर केशव महाराज का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो

केशव महाराज के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 50 टेस्ट मैचों के अलावा 44 वनडे और 27 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीकी टीम का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मैचों में केशव महाराज ने 31.99 की एवरेज और 3.17 की इकॉनमी से 158 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इस फॉर्मेट में केशव महाराज का बेस्ट बॉलिंग फिगर 129 रन देकर 9 विकेट है. इसके अलावा 9 बार टेस्ट मैचों में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. जबकि 1 टेस्ट में 10 विकेट अपने नाम किया है.

ऐसा रहा है केशव महाराज का करियर

वहीं, केशव महाराज ने 44 वनडे मैचों में 30.65 की एवरेज और 4.56 की इकॉनमी से 55 बल्लेबाजों को आउट किया है. इस फॉर्मेट में केशव महाराज का बेस्ट बॉलिंग फिगर 33 रन देकर 4 विकेट है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के लिए 27 टी20 मैचों में केशव महाराज ने 27.96 की एवरेज और 7.39 की इकॉनमी से 24 विकेट अपने नाम किया है. इस फॉर्मेट में केशव महाराज का बेस्ट बॉलिंग फिगर 21 रन देकर 2 विकेट है. साथ ही यह खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी से योगदान देने में सक्षम है. हालांकि, अब तक केशव महाराज को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन दुनियाभर की कई लीगों में खेलते हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL 2024: कैसे खरीदें आईपीएल मैचों के टिकट? स्टेडियम में देखना है मैच तो यहाँ लें पूरी जानकारी

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह इस बल्लेबाज को मिलेगा मौका!



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *