[ad_1]
Kartik Maas 2023 Start Date: जल्द ही कार्तिक मास शुरु होने वाला है. हिंदू धर्म में कार्तिक मास का बहुत महत्व है. इस माह को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इस माह में हिंदू धर्म के सभी प्रमुख त्योहार पड़ते हैं. आइये जानते हैं आखिर ये मास इतना खास और विशेष क्यों है.
कार्तिक मास को स्नान के विए बहुत विशेष माना गया है. इस माह में किसी भी पवित्र नदी में स्नान करना बहुत फलदायी होता है. साल 2023 में कार्तिक मास की शुरुआत 29 अक्टूबर 2023, रविवार के दिन से शुरु हो रही है. कार्तिक मास 27 नंवबर तक चलेगा. कार्तिक मास का समापन कार्तिक पूर्णिमा के दिन होता है. इस दिन लोग विशेष तौर पर गंगा में स्नान करने जाते हैं.
कार्तिक मास का महत्व (Kartik Maas Ka Mahatav)
हिंदू धर्म में कार्तिक मास का बहुत विश्ष महत्व है. इस मास में श्री विष्णु जी के साथ तुलसी की भी पूजा अर्चना की जाती है. इस मास में स्नान, दान, दीप करने से कष्टों से छुटकारा मिलता है. पूरे कार्तिक के महीने में सुबह जल्दी उठकर स्नान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
कार्तिक मास क्यों है विशेष (Kartik Mass 2023)
कार्तिक मास में तामसिक भोदन का सेवन नहीं करना चाहिए. इस माह में प्याज, लहसुन,मांस और मदिरा का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए, कार्तिक का महिना पूजा के लिए बेहदशुभ माना जाता है. इस मास में लक्ष्मी जी कृपा प्राप्त करने का समय होता है. कार्तिक मास चातुर्मास का आखिरी और चौथा महिना होता है. कार्तिक मास में स्नान, दान, पूजा-पाठ का विशेष पहत्व है. इसीलिए इस माह में नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए.
कार्तिक मास में पड़ने वाले प्रमुख त्योहार (Kartik Maas 2023 Festivals)
- करवाचौथ
- अहोई अष्टमी
- रामा एकादशी
- धनतेरस
- काली चौदस
- दिवाली
- कार्तिक अमावस्या
- गोवर्धन पूजा
- भाई दूज
- छठ पूजा
- गोपा अष्टमी
- देवउठनी एकादशी
- तुलसी विवाह
- देव दिवाली
- कार्तिक पूर्णिमा
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: असमय हो जाए मौत तो आत्मा के साथ क्या होता है, अकाल मृत्यु के ये रहस्य नहीं जानते होंगे आप
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link