[ad_1]
JNU Fee Structure: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली से बहुत से कोर्स किए जा सकते हैं. यहां ज्यादातर छात्र एडमिशन पाना चाहते हैं क्योंकि जेएनयू में पढ़ाई के साथ ही और तमाम सुविधाएं भी मिलती हैं वो भी बहुत कम कीमत पर. यहां हॉस्टल और मेस की फीस जहां मिनिमम है, वहीं बहुत से यूजी, पीजी कोर्स के लिए भी ज्यादा जेब ढ़ीली नहीं करनी पड़ती. इन्हीं वजहों से ये जगह छात्रों की फेवरेट यूनिवर्सिटीज में से आती है.
क्या है फीस का स्ट्रक्चर
जेएनयू से बहुत से कोर्स किए जा सकते हैं. यूजी लेवल पर 12, पीजी लेवल पर 102 और डॉक्टोरल लेवल पर 65 कोर्स के साथ यूनिवर्सिटी 179 तरह के कोर्स ऑफर करती है. इन सभी की फीस अलग-अलग है. आप जिस कोर्स में एडमिशन लेंगे उसके हिसाब से पेमेंट देना होगा. मोटे तौर पर यूजी, पीजी और डॉक्टोरल कोर्सेस का फी स्ट्रक्चर हम यहां शेयर कर रहे हैं.
किस कोर्स की कितनी फीस
बीएससी – यहां से तीन से पांच साल की बीएससी करने के लिए 1 से 5 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
बीए (ऑनर्स) – बीए ऑनर्स दस विषयों में किया जा सकता है. इसके लिए आपको तीन साल के 648 रुपये देने होंगे. यानी एक साल के 216 रुपये. कुछ कोर्स के लिए आपको तीन साल के 900 से हजार रुपये तक देने पड़ सकते हैं.
एमए – जेएनयू करीब 31 विषय में एमए कराता है. दो साल की फीस 450 रुपये के आसपास है.
एमएससी – यहां से 15 विषय में एमएससी की जा सकती है. दो से पांच साल के लिए फीस 450 रुपये से लेकर 6 हजार रुपये तक है. ये विषय पर डिपेंड करता है.
पीजी डिप्लोमा – जेएनयू से पीजी डिप्लोमा करने के लिए आपको साल के 120 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
सर्टिफिकेट कोर्स – यहां से 12 विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स किया जा सकता है. इसके लिए आपको साल के 120 रुपये के करीब देने होंगे.
बीए/बीटेक/एमबीए – जेएनयू से इंजीनियरिंग और एमबीए तुलनात्मक महंगे हैं. बीई, बीटेके के लिए चार साल में 1 लाख से 5 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसी प्रकार एमबीए के लिए दो साल में 12 लाख के आसपास फीस देनी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: SSC CHSL फाइनल परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link