Jasprit Bumrah: अपने न्यू बोर्न बेबी संग नजर आए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

[ad_1]

Jasprit Bumrah Viral: पिछले दिनों भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बने थे. इस तेज गेंदबाज की वाइफ संजना गणेशन ने बच्चे को जन्म दिया था. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में जसप्रीत बुमराह अपने न्यू बोर्न बेबी संग नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस को जसप्रीत बुमराह की यह तस्वीर खूब पसंद आ रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने 4 सितंबर के दिन बच्चे को जन्म दिया था. उस वक्त जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के साथ श्रीलंका में एशिया कप खेल रहे थे, लेकिन वह टूर्नामेंट के बीच में भारत लौटे थे.

ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का करियर

वहीं, वर्ल्ड कप 2023 में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. जसप्रीत बुमराह ने 11 मैचों में 20 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जसप्रीत बुमराह के करियर पर नजर डालें तो इस गेंदबाज ने 30 टेस्ट मैचों के अलावा 89 वनडे और 62 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह आईपीएल के 120 मुकाबले खेल चुके हैं. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में क्रमशः 128, 149 और 74 विकेट झटके हैं. साथ ही आईपीएल में जसप्रीत बुमराह के नाम 145 विकेट दर्ज हैं. आईपीएल में जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2024: क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे? वसीम अकरम ने दिया जवाब

World Cup 2023: भारत की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी के खिलाड़ियों से मिलने पर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात, जानें



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *