Ishan Kishan: क्यों खतरे में है ईशान किशन का करियर? 25 साल के खिलाड़ी से क्या हुई ‘गलती’?

[ad_1]

Why Ishan Kishan Out from Team India: अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई. वहीं, ईशान किशन जगह बनाने में नाकाम रहे. ईशान किशन को क्यों नहीं चुना गया? और इस वक्त यह विकेटकीपर बल्लेबाज कहां हैं? दरअसल, ईशान किशन को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है? बहरहाल, आज हम ईशान किशन से जुड़े तमाम दावों की पड़ताल करेंगे.

क्या है ईशान किशन से जुड़ा पूरा माजरा?

ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई ईशान किशन से आगे देख रहे हैं. मसलन, जितेश शर्मा और संजू सैमसन पर भरोसा जताया. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ईशान किशन के लिए राहें बेहद मुश्किल हो गईं हैं. बीसीसीआई ईशान किशन को लेकर काफी सख्त है. लेकिन सवाल है कि इतनी जल्दी सारी चीजें कैसे बदल गईं? इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ईशान किशन ने मानसिक थकान के कारण छुट्टी की मांगी थी, जिसके बाद से हालात बदतर होने शुरू हो गए. लेकिन ईशान किशन से जुड़े करीबी लोगों का मानना है कि चूंकि यह विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार बेंच पर बैठा रहा, यानी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. जिसके बाद हताश ईशान किशन ने असंवेदनशीलता दिखाई. ऐसा कहा जा रहा है कि ईशान किशन अपने सिलेक्शन से जुड़े सवालों को सही भावना से नहीं ले रहे थे.

ईशान किशन से क्या हुई गलती?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशान किशन लगातार मौके नहीं मिलने से खफा थे. साथ ही कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप के बाद ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर रहना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई ने विकेटकीपर बल्लेबाज की बातों पर ध्यान नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी 2 मैचों से ईशान किशन को आराम दिया गया, लेकिन इसके बावजूद वह टीम के साथ बने रहे. इसके बाद साउथ अफ्रीकी दौरे पर ईशान किशन जाना नहीं चाहते थे, लेकिन टेस्ट सीरीज में खेलना चाहते थे. हालांकि, इस बार भी बीसीसीआई ने ईशान किशन की बातों को तवज्जों नहीं दी.

साउथ अफ्रीकी दौरे से बदतर होने लगे हालात…

साउथ अफ्रीका दौरे से ईशान किशन के लिए चीजें बदलने लगी. इस दौरे पर ईशान किशन ने टीम मैनेजमेंट से कहा कि वह घर जाना चाहते हैं. इसके बाद बीसीसीआई ने टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ईशान किशन मानसिक तौर पर काफी थक चुके हैं, क्योंकि वह लगातार यात्रा कर रहे थे. लिहाजा, अपने घर जाकर फैमली के साथ वक्त बिताना चाहते थे. लेकिन इसके बजाय उन्होंने दुबई की यात्रा की, जहां वह पार्टी करते नजर आए.

ऋतुराज गायकवाड़ की इंजरी के बावजूद ईशान किशन को नहीं मिली जगह

ऐसा कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान सीरीज में ईशान किशन खेलना चाहते थे, लेकिन इस सीरीज के लिए चुना नहीं गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ईशान किशन को लेकर काफी सख्त है. लिहाजा, ऋतुराज गायकवाड़ की इंजरी के बावजूद अफगानिस्तान सीरीज के लिए ईशान किशन का चयन नहीं किया गया. साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ईशान किशन को मौके मिले, इस बात के आसार बेहद कम हैं. ईशान किशन के ऊपर केएल राहुल को तवज्जो मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-

2024 T20 World Cup: ‘अगर वह एक पैर पर भी खड़े हो जाते हैं तो…’, वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को खेलते देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर

Watch: सर्जरी के बाद वापसी के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे पाक तेज गेंदबाज नसीम शाह, सामने आया वीडियो

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *