IRCTC लेकर आया बजट में भूटान जाने का मौका, सिर्फ इतना ही लगेगा किराया

[ad_1]

IRCTC समय-समय पर अपने यात्री लोगों के लिए अच्छा पैकेज लेकर आता है. यदि आप भी यात्रा के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है. IRCTC ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें आपको कई लाभ मिलेगी. बता दें कि भूटान, जो भारत के पड़ोसी देश है, अपनी पहाड़ों और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. इस टूर पैकेज की शुरूआत IRCTC लखनऊ से करेंगे. अगर आप भी भारत के कहीं बाहर जाने का मन बना रहे हैं तो आप आसानी से ये पैकेज बुक कर सकते हैं. इस पैकेज में आपको खाने पीने घूमने रहने की सभी की सुविधा मिलेगी.

कितने दिनों का है ये पैकेज

सबसे पहले, आपको लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से थिम्फू के लिए इंडिगो और ड्रक एयर के टिकट मिलेंगा. स्थानीय यात्रा के लिए AC बस की सुविधा भी होगी. इसके अलावा, हिंदी और अंग्रेजी बोलने वाले मार्गदर्शकों की व्यवस्था भी की गई है. यह पैकेज 9 मई 2024 से शुरू होगा. इसमें कुल 35 लोगों जाएंगे. इस पैकेज की अवधि की बात करें तो इसे 7 दिन और 6 रातों के लिए लॉन्च किया गया है. पैकेज में पर्यटकों को सुबह, दोपहर और रात की सभी व्यवस्थाएं मिल रही हैं. IRCTC यात्रा के दौरान पूरे सफर में पर्यटकों को AC बस की सुविधा प्रदान की जाएगी.

कितना आएगा किराया

आपको पैकेज में कई अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा. एक तीन स्टार होटल में रहने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं. यदि हम खर्च की बात करें, तो एकल बुकिंग के लिए शुल्क व्यक्ति प्रति 1,13,500 रुपये होगा, दो व्यक्तियों के लिए यह 85,300 रुपये होगा और तीन व्यक्तियों के लिए यह 82,500 रुपये होगा. बच्चों के लिए अलग-अलग किराया की व्यवस्था की गई है. बुकिंग के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आप नजदीकी कार्यालय की भी यात्रा करके अपनी सीट बुक कर सकते हैं. यात्रा 9 मई को लखनऊ से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें : Mahashivratri 2024: कैसे करें 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जानिए किस मंदिर के पास है कौनसा रेलवे स्टेशन?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *