IPO This Week: इस हफ्ते शेयर मार्केट में होगी बड़ी हलचल, आएंगे 12 आईपीओ और 8 की होगी लिस्टिंग 

[ad_1]

IPO Week: आईपीओ बाजार के लिए सबसे बड़ा हफ्ता आ गया है. दिसंबर में हर हफ्ते एक से बढ़कर एक शानदार आईपीओ आए हैं. इन्होंने मार्केट में हलचल पैदा की और निवेशकों की जेब भरकर गए. अब तक इस महीने आए सभी छोटे-बड़े आईपीओ को सफलता मिली है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगे आने वाले आईपीओ भी लोगों को तगड़ा मुनाफा देकर जाएंगे. इस हफ्ते 4600 करोड़ रुपये के 12 आईपीओ लॉन्च होंगे. साथ ही 8 की लिस्टिंग होगी. पिछले हफ्ते 4000 करोड़ रुपये के आईपीओ आए थे. इसलिए पैसा इकठ्ठा रखिए और तैयार हो जाइए निवेश के लिए. रिटेल निवेशकों के लिए इससे बेहतर मौका शायद नहीं आने वाला. 

अगले साल भी यही तेजी रहने की उम्मीद

अगले साल भी यही तेजी रहने की उम्मीद है क्योंकि सेबी के 65 आईपीओ प्रस्ताव आ चुके हैं. इनमें से 25 को मंजूरी भी मिल चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के अंत तक एसएमई समेत 239 कंपनियां फंडरेजिंग के जरिए लगभग 57,720 करोड़ रुपये जुटा लेंगी. पिछले वर्ष 61900 करोड़ रुपये के 150 आईपीओ आए थे. 

मुथूट माइक्रोफाइनेंस

इस हफ्ते आ रहे बड़े आईपीओ में मुथूट माइक्रोफाइनेंस के नाम सबसे पहले आता है. कंपनी ने 60 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार में आईपीओ लाया है. कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुल चुका है. आप इस पर 20 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं. 

आजाद इंजीनियरिंग

इसके अलावा आजाद इंजीनियरिंग ने 740 करोड़ रुपये का आईपीओ मार्केट में लाया है. इसका प्राइस बैंड 499 से 524 रुपये के बीच रखा गया है. यह 20 दिसंबर को खुलकर 22 तारीख को बंद हो जाएगा. 

इनोवा कैपटैब

साथ ही इनोवा कैपटैब के आईपीओ पर भी आपको नजर रखनी चाहिए. यह 21 से 26 दिसंबर तक खुला रहेगा. इस 570 करोड़ रुपये के आईपीओ की प्राइस रेंज 426 से 448 रुपये रहने वाली है. 

सूरज एस्टेट डेवलपर्स 

कंपनी का 400 करोड़ रुपये का आईपीओ 18 से 20 दिसंबर तक खुला रहेगा. इस फ्रेश इश्यू के लिए प्राइस बैंड 340 से 360 रुपये प्रति शेयर रखी गई है. 

मोतीसंस ज्वेलर्स 

मोतीसंस ज्वेलर्स का 151.09 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 18 से 20 दिसंबर के बीच खुला रहेगा. यह भी फ्रेश इश्यू है. इसका प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये के बीच रखा गया है. 

हैप्पी फोर्जिंग्स 

कंपनी का आईपीओ 19 से 21 दिसंबर तक खुला रहेगा. कंपनी ने 400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इश्यू का प्राइस बैंड 808 से 850 रुपये प्रति शेयर रखा है. 

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग 

कंपनी का आईपीओ 549.78 करोड़ रुपये का है. इस पर आप 19 से 21 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं. इसका प्राइस बैंड 266 से 280 रुपये प्रति शेयर के बीच है. 

आरबीजेड ज्वेलर्स 

इनका आईपीओ 19 से 21 दिसंबर के बीच खुला रहेगा. इस 100 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये के बीच रखा गया है. 

सहारा मेरीटाइम 

कंपनी का 6.88 करोड़ रुपये का आईपीओ 81 रुपये के प्राइस बैंड पर आया है. इस पर आप 20 दिसंबर तक पैसा लगा पाएंगे. 

इलेक्ट्रो फोर्स (इंडिया)

कंपनी का आईपीओ 19 से 21 दिसंबर तक खुला रहेगा. यह 80.68 करोड़ रुपये का इश्यू है. इसकी कीमत 93 रुपये प्रति शेयर है. 

शांति स्पिनटेक्स लिमिटेड 

इस कंपनी का आईपीओ 31.25 करोड़ रुपये का है, जो कि 19 से 21 दिसंबर तक खुला रहेगा.  

ट्राईडेंट टेकलैब्स  

कंपनी ने बाजार में 16.03 करोड़ रुपये का आईपीओ बाजार में लाया है. यह 21 से 26 दिसंबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 33 से 35 रुपये के बीच रहेगा. 

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग 

  • डॉम्स इंडस्ट्रीज – 20 दिसंबर 
  • इंडिया शेल्टर – 20 दिसंबर 
  • प्रेस्टोनिक इंजीनियरिंग – 18 दिसंबर 
  • एसजे लॉजिस्टिक्स – 19 दिसंबर 
  • श्री ओएसएफएम – 21 दिसंबर 
  • सियाराम रीसाइकिलिंग – 21 दिसंबर 
  • बेंचमार्क कंप्यूटर – 21 दिसंबर 
  • आइनॉक्स लिमिटेड – 21 दिसंबर

ये भी पढ़ें 

Vedanta Dividend: वेदांता ने फिर से दी शेयरधारकों को खुशखबरी, साल में दूसरी बार डिविडेंड बांटने का किया ऐलान

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *