IPO List: विष्णु प्रकाश पुंगलिया की बंपर लिस्टिंग, 65 फीसदी प्रीमियम के साथ ली धमाकेदार एंट्री

[ad_1]

Vishnu Prakash R Pungalia Listing: विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के निवेशकों को इसकी लिस्टिंग के समय शानदार मुनाफा मिला है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 65 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है. बीएसई पर विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 163.30 रुपये प्रति शेयर पर हो चुकी है. इसके अलावा एनएसई पर इसके शेयर 165 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. इसके आईपीओ में शेयर प्राइस 99 रुपये था और इस तरह से बीएसई में निवेशकों को हर एक शेयर पर 66 रुपये का फायदा मिला है जो धमाकेदार लिस्टिंग गेन कहा जा सकता है.

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के आईपीओ को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड (Vishnu Prakash R Punglia Ltd) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला था. विष्णु प्रकाश आईपीओ (Vishnu Prakash IPO) आवेदन करने के आखिरी दिन संस्थागत और गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से मिले शानदार समर्थन सकी बदौलत 88 गुना ओवरसब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ था. 

 

 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *