[ad_1]
Mamaearth IPO Update: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड के आईपीओ को भले ही निवेशकों ठंडा रेस्पांस मिला हो. लेकिन आईपीओ के स्टॉक मार्केट में बेहतर प्रदर्शन को लेकर प्रमोटर्स का भरोसा बरकरार है. शॉर्क टैंक इंडिया की जज रह चुकीं मामाअर्थ की को-फाउंडर गजल अलघ ने कहा कि बाजार आपके लिए तैयार हैं. होनासा कंज्यूमर आपको जरूर जीत लेगा.
दरअसल 2 नवंबर, 2023 को होनासा इंडिया का आईपीओ अपने आखिरी दिन केवल 7.61 गुना ही सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. निवेशकों के इस रेस्पांस के बाद ये आशंका जताई जा रही है कि आईपीओ की लिस्टिंग पर निवेशकों को मायूसी हाथ लग सकती है. इन तमाम आशंकाओं के बीच जगल अलघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बुल के सामने खिंची गई तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, बाजार हम आपके लिए तैयार हैं. होनासा कंज्यूमर आपको जीतने में जरूर कामयाब होगा.
Ready for you markets. We at @honasa_india will win you over 💪🏻 pic.twitter.com/uzZ3T8ZEZz
— Ghazal Alagh (@GhazalAlagh) November 2, 2023
गजल अलग के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स मामाअर्थ के आईपीओ की महंगी प्राइसिंग पर सवाल खड़ा करते हुए गजल अलघ के अति आत्मविश्वास पर निशाना साध रहे हैं. एक यूजर काकुल मिश्रा ने लिखा ये अतिआत्मविश्वास बिकुल पेटीएम के सीएफओ जैसा लग रहा है. जिसके जवाब में गजल ने लिखा ये अतिआत्मविश्वास नहीं है बल्कि हमारे बिजनेस पर हमारा भरोसा है.
Overconfidence bilkul paytm ke CFO jaisa lag rha hai “we could have priced it higher”
— CA Kakul Misra (@KakulMisra) November 2, 2023
Not overconfidence sir, it’s just confidence on my business.
— Ghazal Alagh (@GhazalAlagh) November 2, 2023
होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड का आईपीओ आखिरी दिन आईपीओ केवल 7.61 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. सबसे फीका रेस्पांस रिटेल निवेशकों की तरफ से मिला है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा केवल 1.35 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है. जबकि संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 11.50 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा केवल 4 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है. 2 नवंबर को ग्रे मार्केट में आईपीओ 9 रुपये के प्रीमियम पर केवल कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें
Home Loan EMI: जीरोधा के निखिल कामथ ने क्यों कहा, भारत में अभी सस्ता नहीं होगा कर्ज!
[ad_2]
Source link