IPO के 70 फीसदी निवेशक केवल 4 राज्यों से, 39.3 फीसदी शेयर्स गुजरात के रिटेल निवेशको को अलॉट

[ad_1]

Initial Public Offering: शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने एक रिपोर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक किसी भी कंपनी के आईपीओ में आवेदन करने वाले 50 फीसदी से ज्यादा निवेशक सफल निवेशक स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी की लिस्टिंग के एक हफ्ते के भीतर ही शेयर बेचकर मुनाफा घर ले जाते हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में एक दिलचस्प बात ये है कि आईपीओ में आवेदन करने वाले करीब 70 फीसदी निवेशक केवल चार राज्यों से आते हैं. 

IPO के 70 फीसदी निवशक 4 राज्यों से 

सेबी ने सोमवार 2 सितंबर 2024 को आईपीओ में आवेदन करने वाले निवेशकों के व्यवहार को एनालसिस करने के बाद एक स्टडी जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों में से कुल 70 फीसदी निवेशक केवल चार राज्यों से आते हैं जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल है. 

गुजरात के रिटेल निवेशक को सबसे ज्यादा शेयर्स अलॉट

इस रिपोर्ट के मुताबिक रिटेल कैटगरी में आईपीओ में अलॉटमेंट होने वाले कुल शेयर्स का 39.3 फीसदी शेयर्स अलॉट गुजरात के रिटेल निवेशकों को हुआ है. इसके बाद महाराष्ट्र की बारी आती है और कुल अलॉटमेंट का 13.5 फीसदी सफल महाराष्ट्र के निवेशकों को अलॉट हुआ है. राजस्थान के इंवेस्टर्स को 10.5 फीसदी शेयर्स अलॉट हुए हैं. यानि रिटेल कैटगरी में करीब 64 फीसदी शेयर्स अलॉट इ तीन राज्यों के रिटेल इंवेस्टर्स को हुआ है और यहां के रिटेल इंवेस्टर्स इस मामले में लकी साबित हुए हैं. सेबी की स्टडी के मुताबिक गैर-संस्थागत निवेशकों ( NII Investors) की कैटगरी में कुल अलॉटमेंट का 42.3 फीसदी गुजरात से आने वाले गैर-संस्थागत निवेशकों को आईपीओ में अलॉटमेंट हुआ है. महाराष्ट्र 20.4 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि 15.5 फीसदी के साथ इसके बाद राजस्थान की बारी आती है. 

इन डिमैट खातों में सबसे ज्यादा शेयर्स अलॉट

सेबी की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2021 से लेकर दिसंबर 2023 के बीच जो आईपीओ आए हैं उसमें से आधे के करीब जो शेयर्स अलॉट हुए हैं वो डिमैट खाते 2021 से 2023 के बीच खोले गए थे. जबकि 85 फीसदी अलॉटमेंट उन डिमैट खातें में हुए है जो 2016 से 2023 के बीच 8 वर्षों में खुले थे. इसी स्टडी में सेबी ने बताया कि, अप्रैल 2021 से दिसंबर 2023 के बीच जो 144 आईपीओ ने बाजार में दस्तक दिए उसमें से 26 फीसदी से ज्यादा ने निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 92 आईपीओ 10 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुए और केवल 2आईपीओ थे जो पूरी तरह भर नहीं पाए. 

ये भी पढ़ें 

SEBI: आईपीओ से खूब मुनाफा कमा रहे छोटे निवेशक, एक हफ्ते में ही बेच दे रहे शेयर 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *