IPL Auction 2024: कल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन, दुबई में 19 दिसंबर को होगा ऑक्शन

[ad_1]

IPL Auction Player Registration: आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को होगा. इस ऑक्शन की मेजबानी दुबई करेगा. वहीं, इस ऑक्शन का हिस्सा बनने के लिए खिलाड़ी कल तक यानि 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की है. इसके बाद खिलाड़ी ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे. 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर नजर रहेंगी.

पिछले दिनों आईपीएल टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी की. तकरीबन सभी टीमों ने कई बड़े नामों को रिलीज किया. रिलीज होने वाले ज्यादातर खिलाड़ी 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में नजर आएंगे.

खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद टीमों के पास कितने पैसे-

RCB – 40.75 करोड़
SRH – 34 करोड़
KKR – 32.7 करोड़
CSK – 31.4 करोड़
PBKS – 29.1 करोड़
DC – 28.95 करोड़
MI – 15.25 करोड़
RR – 14.5 करोड़
LSG – 13.9 करोड़
GT – 13.85 करोड़

आरसीबी के पास है सबसे ज्यादा पर्स…

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 40.75 करोड़ का पर्स है. दरअसल, इस टीम ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया. इसमें जोश हेज़लवुड, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव शामिल हैं. वहीं, इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पास 34 करोड़ का पर्स है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 32.7 करोड़ पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी. चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का पर्स है. चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के पास क्रमशः 31.4 करोड़, 29.1 करोड़, 28.95 करोड़ और 15.25 करोड़ पर्स बाकी है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के 14.5 करोड़ रुपए का पर्स है. वहीं, लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के पास क्रमशः 13.9 करोड़ और 13.85 करोड़ का पर्स है.

ये भी पढ़ें-

Sanju Samson: संजू सैमसन ने CSK में शामिल होने का ऑफर ठुकराया? अश्विन ने बताया वायरल दावों की सच्चाई

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा? सामने आई फैंस को खुश कर देने वाली रिपोर्ट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *