[ad_1]
Pat Cummins & Mitchell Starc Price In Auction: आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पर पैसों की बारिश हुई. मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये खर्च कर डाले. दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ जब आईपीएल ऑक्शन में किसी खिलाड़ी के लिए बिडिंग ने 20 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ. इससे पहले आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन थे. आईपीएल ऑक्शन 2023 में पंजाब किंग्स ने सैम करन को 18.50 करोड़ में खरीदा था.
पैट कमिंस की हर गेंद की कीमत क्या होगी?
वहीं, अगर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस 14 मैच खेलते हैं तो वह अपने कोट के 4 ओवर यानी 336 गेंद करेंगे. ऐसे में पैट कमिंस के 1 गेंद की कीमत 6.1 लाख रुपए होगी. लेकिन अगर सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल तक पहुंचती है और पैट कमिंस सारे मैच खेलते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के 1 गेंद की कीमत 5 लाख रुपए होगी.
𝑻𝒉𝒊𝒔 𝒍𝒊𝒕𝒕𝒍𝒆 PAT 𝒐𝒇 𝒍𝒊𝒇𝒆 𝒊𝒔 𝒄𝒂𝒍𝒍𝒆𝒅 𝑯𝒂𝒑𝒑𝒊𝒏𝒆𝒔𝒔 🧡
Welcome, Cummins! 🫡#HereWeGOrange pic.twitter.com/qSLh5nDbLM
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) December 19, 2023
मिचेल स्टार्क की हर गेंद की कीमत 7.40 लाख रुपए…
ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी मैचों में मिचेल स्टार्क खलेंगे. अगर मिचेल स्टार्क 14 मैचों में खेलते हैं तो 4 ओवर यानी 336 गेंदें फेकेंगे. इस तरह मिचेल स्टार्क के 1 गेंद की कीमत 7.40 लाख रुपए होगी. लेकिन अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फाइनल तक पहुंचती है तो फिर मिचेल स्टार्क अधिकतम 17 मैच खेल सकते हैं, यानी वह 408 गेंद कर पाएंगे. अगर ऐसा हुआ तो मिचेल स्टार्क की 1 गेंद की कीमत 6.1 लाख रुपए होगी.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link