IPL 2025 से पहले कुमार संगाकारा लेंगे गौतम गंभीर की जगह? जानें क्या हो सकता है बड़ा बदलाव 

[ad_1]

Kumar Sangakkara IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले सिर्फ टीमों में खिलाड़ियों के रूप में नहीं, बल्कि कोचिंग स्टाफ के रूप में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जैसे मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ी एक टीम से दूसरी टीम में जा सकते हैं, वैसे ही कोचिंग स्टाफ के सदस्य भी एक टीम से दूसरी टीम में शामिल हो सकते हैं. अब खबर सामने आई कि राजस्थान रॉयल्स के टीम डायरेक्टर कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह ले सकते हैं. 

स्पोर्ट्स टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, संगाकारा कोलकाता नाइट राइडर्स से मेंटॉर बनने की बातचीत में लगे हुए हैं. अगर संगाकारा केकेआर के मेंटॉर बनते हैं, तो वह गौतम गंभीर की जगह लेंगे. टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गंभीर को केकेआर का साथ छोड़ना पड़ा था. 2024 में गंभीर कोलकाता के मेंटॉर के रूप में नजर आए थे. अब 2025 में कुमार संगाकार केकेआर के मेंटॉर के रूप में दिख सकते हैं. 

रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया कि श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा राजस्थान रॉयल्स से अपने रास्ते अलग करके दूसरी टीमों के ऑफर को देखना चाहते हैं. हालांकि अभी इस बात को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई में ऐसा बदलाव होता है या नहीं. 

2024 में अच्छा रहा था राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. टीम ने 14 में से 8 मैचों में जीत हासिल कर नंबर तीन की जगह हासिल की थी. हालांकि टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबला गंवाना पड़ा था. क्वालीफायर से पहले टीम ने एलीमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शिकस्त दी थी. राजस्थान ने बेंगलुरु के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

 

ये भी पढ़ें…

06 SEP Paris Paralympics 2024: नौवें दिन भारत की झोली में आ सकते हैं 5 मेडल, जानें किन खेलों से है उम्मीद

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *