IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने अचानक लिया बड़ा फैसला, इस श्रीलंकाई स्पिनर को टीम में किया…

[ad_1]

Wanindu Hasaranga Replacement: पिछले दिनों सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा था. दरअसल, इस टीम के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. बहरहाल, अब वानिंदु हसरंगा के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया गया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने वानिंदु हसरंगा की जगह विजयकांत व्यासकांत को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने किया पोस्ट…

सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में वानिंदु हसरंगा को अपने साथ जोड़ा था. इस सीजन के शुरूआत में माना जा रहा था कि वानिंदु हसरंगा टूर्नामेंट के बीच में वापसी कर सकते हैं, लेकिन पिछले दिनों खबर आई कि वह पूरे सीजन नहीं खेल पाएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह बड़ा झटका माना गया, लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद ने रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया गया है. हालांकि, यह मजेदार होगा कि विजयकांत व्यासकांत का प्रदर्शन कैसा रहता है?

सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?

इस वक्त पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है. इस टीम के 4 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. आज यह टीम चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेल रही है. इसके बाद पैट कमिंस की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 15 अप्रैल को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

18 अप्रैल से पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज, जानें शेड्यूल, स्क्वॉड, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

IPL 2024: ‘वह गाली देते हैं, फैमली तक को नहीं छोड़ते…’, जानिए क्यों छलका दिनेश कार्तिक का दर्द



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *