IPL 2024: शमी के भाई की होगी आईपीएल में एंट्री, बड़ा दांव लगाएगी विजेता टीम

[ad_1]

Mohammed Kaif Profile: आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा. दरअसल, इस टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट के कारण खेल नहीं खेल पाएंगे. वह अपनी टखने की चोट का इलाज कराने विदेश जाएंगे. बहरहाल, मोहम्मद शमी का नहीं खेलना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. लेकिन इस बीच गुजरात टाइटंस के लिए एक अच्छी खबर भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात टाइटंस अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई पर बड़ा दांव खेल सकती है.

कैसा रहा है मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ का प्रदर्शन?

मोहम्मद शमी के भाई का नाम मोहम्मद कैफ है. आईपीएल 2024 सीजन में मोहम्मद कैफ गुजरात टाइटंस की जर्सी में दिख सकते हैं. मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ की उम्र तकरीबन 27 साल है. मोहम्मद कैफ घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं. मोहम्मद कैफ ने अपना लिस्ट-ए डेब्यू 2021 में किया था. पिछले दिनों रणजी ट्रॉफी सीजन में मोहम्मद कैफ ने खासा प्रभावित किया था. मोहम्मद कैफ ने रणजी ट्रॉफी के 6 मैचों में 22 की एवरेज से 17 विकेट झटके थे. इसके अलावा मोहम्मद कैफ 9 लिस्ट-ए मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे मोहम्मद कैफ

बहरहाल, अब ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात टाइटंस मोहम्मद कैफ को अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है. हालांकि, पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन में मोहम्मद कैफ अनसोल्ड रहे थे. आईपीएल ऑक्शन में मोहम्मद कैफ की कीमत 20 लाख रुपए थी, लेकिन किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद शमी तकरीबन 6-8 महीने क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे. ऐसे में गुजरात टाइटंस को शमी के रिप्लेसमेंट की तलाश है. आईपीएल 2023 सीजन में शमी ने 17 मैच में सबसे अधिक 28 विकेट लेकर के साथ पर्पल कैप अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें-

AUS vs NZ: एडम जंपा के सामने बिखरी कीवी टीम, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी20 72 रनों से जीता

IND vs ENG: रांची टेस्ट में 4 विकेट लेते ही जेम्स एंडरसन रच देंगे इतिहास, इस आंकड़े को छूने वाले होंगे पहले तेज़ गेंदबाज़

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *