[ad_1]
JioCinema Viewers In IPL 2023: आईपीएल 2023 का खिताब महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया. लेकिन क्या आप जानते हैं जियो सिनेमा पर कितने लोगों ने आईपीएल 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग देखी? दरअसल, आईपीएल 2023 के मुकाबले तकरीबन 45 करोड़ फैंस ने जियो सिनेमा पर लाइव देखा, जो कि बड़ा आंकड़ा है. दरअसल, आईपीएल मैचों के लाइव ब्रॉडकास्ट के टेलीविजन राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स जियो सिनेमा के पास है.
जियो सिनेमा ने बनाया नया रिकार्ड…
आईपीएल 2023 के मुकाबले तकरीबन 45 करोड़ फैंस ने जियो सिनेमा पर लाइव देखा. यह आंकड़ा स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देखने वाले यूजर्स की तादाद से ज्यादा है. यानि, स्टार स्पोर्ट्स के मुकाबले जियो सिनेमा पर फैंस ने लाइव स्ट्रीमिंग देखने को ज्यादा तवज्जो दिया. गौरतलब है कि इस साल की शुरूआत में आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन का आयोजन किया गया था. जिसमें टेलीविजन राइट्स स्टार स्पोर्ट्स ने अपने नाम किया. जबकि वॉयकाम-18 ने डिजिटल राइट्स का ऑक्शन जीता.
45cr viewers watched IPL 2023 on JioCinema. pic.twitter.com/bPeqlRupYJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 28, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था आईपीएल 2023 सीजन का खिताब…
वहीं, आईपीएल 2023 सीजन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार खिताब जीता. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को हराया. इस तरह महेन्द्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान पांचवीं बार आईपीएल टाइटल जीता. महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा महज रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 5 बार आईपीएल खिताब जीता है. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को वसीम अकरम की चेतावनी, कहा- पिछली बार तो…
[ad_2]
Source link