[ad_1]
Manoj Tiwary On IPL: भारतीय क्रिकेटरों पर डोमेस्टिक क्रिकेट पर ऊपर आईपीएल को तवज्जों देने के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है? क्या सच में भारतीय क्रिकेटर डोमेस्टिक क्रिकेट के बजाय आईपीएल को तवज्जों देते हैं? इस सवाल का जवाब दिया है भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने… मनोज तिवारी ने बताया कि इन दावों में कितनी सच्चाई है? मनोज तिवारी ने कहा कि एक बार आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिल जाने के बाद क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी में खेलना नहीं चाहते.
‘एक बार आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिल जाने के बाद क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी…’
मनोज तिवारी का मानना है कि क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी के ऊपर आईपीएल को तवज्जों देते हैं, क्योंकि इन खिलाड़ियों को डर रहता है कि अगर रणजी ट्रॉफी मैचों में चोट लगी तो इसका असर आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट पर होगा. लिहाजा, एक बार आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिल जाने के बाद क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी के बजाय आईपीएल को प्राथमिकता देते हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी बात रख रहे हैं.
Manoj Tiwary said “Once a player gets an IPL contract, they don’t have the drive to play Ranji Trophy. There is also the fear that if an injury is sustained during a Ranji Trophy game, it could affect the IPL contract”. [Devendra Pandey From Indian Express] pic.twitter.com/3hA6QlYmnU
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 20, 2024
भारत के लिए 12 वनडे खेल चुके हैं मनोज तिवारी
बताते चलें कि मनोज तिवारी ने 12 वनडे मैचों के अलावा 3 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. मनोज तिवारी ने 12 वनडे मैचों में 23.92 की एवरेज और 71.22 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए. वनडे फॉर्मेट में मनोज तिवारी के नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक दर्ज है. वहीं, मनोज तिवारी ने 3 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 15 की एवरेज और 88.24 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाए. इसके अलावा मनोज तिवारी ने आईपीएल के 98 मुकाबले खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: ‘आजकल के बच्चे…; यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल पर ये क्या कह गए रोहित शर्मा
[ad_2]
Source link