[ad_1]
Mitchell Starc: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मेलबर्न में संपन्न हुए टेस्ट मैच के ठीक बाद मैदान पर एक दिलचस्प नजारा दिखाई दिया. यहां ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने जूते एक नन्हे क्रिकेट फैन को सौंप दिए. आईपीएल के इस सबसे महंगे गेंदबाज ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने इस छोटे से क्रिकेट फैन से वादा किया था कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के चौथे दिन ही पाकिस्तान के सभी विकेट चटका देगी तो वह उसे अपने जूते गिफ्ट करेंगे.
जब ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन ही पाकिस्तान की दूसरी पारी को समेट दिया और टेस्ट मुकाबला जीत लिया तो इसके फौरन बाद स्टार्क इस युवा फैन के पास पहुंच गए. सबसे पहले उन्होंने अपने जूतों पर हस्ताक्षर किए और फिर येलो कैप पहने इस छोटे से क्रिकेट फैन के हाथ में जूते थमा दिए. यहां कई और युवा फैंस भी नजर आए. स्टार्क ने इन सभी के साथ सेल्फी भी ली.
At the end of lunch, Mitchell Starc promised this young fan he’d give him his boots if we took nine wickets by the end of the day.
We did, and Starcy delivered on his promise! ❤️ pic.twitter.com/grLhdxcPfm
— Cricket Australia (@CricketAus) December 29, 2023
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रन से शिकस्त दी. यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 264 रन पर सिमट गई. इसके बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 262 रन पर ढेर कर जीत की उम्मीद जगाई. यहां 317 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक टीम एक वक्त जीत के नजदीक भी दिखाई दे रही थी.
पाकिस्तान को जीत के लिए महज 98 रन की दरकार थी और उसके हाथ में 5 विकेट बाकी थे. मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा मजबूती से क्रीज पर जमे हुए थे. यहां रिजवान विवादित रूप से आउट हुए और इसके बाद पाक टीम 237 रन पर सिमट गई. इस हार के साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान अब 0-2 से पिछड़ गई है.
यह भी पढ़ें…
AUS vs PAK: क्या आउट नहीं थे मोहम्मद रिजवान? वीडियो में देखें बॉक्सिंग डे टेस्ट के असल विवाद की जड़
[ad_2]
Source link