IPL के बीच जोफ्रा आर्चर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानें टी20 वर्ल्ड कप खलेंगे या नहीं?

[ad_1]

Jofra Archer Comeback: इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. बहरहाल, इस टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टी20 वर्ल्ड कप में वापसी के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि जोफ्रा आर्चर पूरी तरह फिट हो गए हैं. जोफ्रा आर्चर तकरीबन 1 साल से ज्यादा वक्त से मैदान से दूर हैं. लेकिन अब यह तेज गेंदबाज वापसी के लिए तैयार है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने क्या कहा?

टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड अपने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज में जोफ्रा आर्चर खेल सकते हैं. पिछले तकरीबन 3 सालों से जोफ्रा आर्चर लगातार चोट से जूझ रहे हैं. मार्च 2021 के बाद वह इंग्लैंड के लिए महज 7 मैच खेले हैं. इसके अलावा आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 5 मैच खेले. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि अब जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी में शानदार लय नजर आ रही है. इस वक्त वह कैरेबियन आईलैंड में हैं. जोफ्रा आर्चर के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के पूरे आसार हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जोफ्रा आर्चर खेलेंगे?

इसके अलावा रॉब की ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जोफ्रा आर्चर खेल सकते हैं, लेकिन फिलहाल यह पक्के तौर पर कहना मुश्किल है. जोफ्रा आर्चर के करियर पर नजर डालें तो अब तक इस तेज गेंदबाज ने 13 टेस्ट मैचों के अलावा 21 वनडे और 15 टी20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा वह आईपीएल के 40 मुकाबले खेल चुके हैं. आईपीएल में जोफ्रा आर्चर ने मुंबई इंडियंस के अलावा राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है.

ये भी पढ़ें-

शशांक को लेकर प्रीति जिंटा ने किया इमोशनल पोस्ट, ‘गलत’ बोलने और ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

IPL 2024: ऑरेंज कैप के करीब पहुंचे अभिषेक शर्मा, पर्पल पर मोहित शर्मा का कब्जा; बेहद रोचक है अब लड़ाई

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *