[ad_1]
Most Player Of The Match In IPL By An Indian: पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. इस शानदार पारी की बदौलत आरसीबी को जीत मिली, वहीं विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. आईपीएल मैचों में विराट कोहली रिकॉर्ड 17वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले टॉप-5 भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में कौन-कौन हैं?
इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा है दबदबा…
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा को 19 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा जा चुका है. वहीं, इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली को 17-17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है. इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर युसूफ पठान हैं. आईपीएल इतिहास में युसूफ पठान को 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और रवीन्द्र जडेजा को 14-14 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मिली सीजन की पहली जीत
बताते चलें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली को रिकॉर्ड 17वीं बार आईपीएल मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. इस तरह आरसीबी को सीजन की पहली जीत मिली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19.2 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें-
RCB vs PBKS: हार के बाद बेहद निराश हैं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन, बताया कहां हुई चूक
[ad_2]
Source link