[ad_1]
Apple ने अगले हफ्ते 9 सितंबर को iPhone 16 Series लॉन्च करने की घोषणा की है. इससे पहले iPhone 17 Pro Max के बारे में नई जानकारी सामने आई है, जिसमें फोन के रैम समेत कई फीचर्स का पता चला है. बताया जा रहा है कि ये अब तक का सबसे तगड़ा फोन हो सकता है. एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ (Ming-Chi-Kuo) ने iPhone 17 Pro Max के रैम समेत कई अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी दी है.
मिंग-ची-कुओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 Pro Max के बारे में जानकारी शेयर की है. इस फोन में 12GB रैम का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इस सीरीज के अन्य मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Ultra, iPhone 17 Pro और iPhone SE 4 में 8 जीबी रैम मिलेगा. इस प्रो मैक्स मॉडल में AI कैपेबिलिटीज को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा रैम मिल सकता है. iPhone 17 Pro Max को 2025 में लॉन्च किया जाएगा. इस नए आईफोन मॉडल में थर्मल मैनेजमेंट के लिए ग्रेफाइट शीट का यूज होगा.
Among the 2025 new iPhone models, only the iPhone 17 Pro Max will feature the following specifications:
1. 12GB DRAM (while the ultra-thin iPhone, iPhone 17, iPhone 17 Pro, and SE4 will all have 8GB). Enhanced on-device AI capabilities will likely be a major selling point for…
— 郭明錤 (Ming-Chi Kuo) (@mingchikuo) August 29, 2024
iOS 19 समेत मिलेंगे ये फीचर्स
बता दें कि इस साल 9 सितंबर को लॉन्च होने वाले iPhone 16 Pro Max का अपग्रेड वर्जन iPhone 17 Pro Max होगा. ये प्रीमियम फोन iOS 19 और ऑन-डिवाइस AI फीचर से लैस होगा. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा हो सकता है कि एप्पल अपने पुराने मॉडल्स को कंटिन्यू ना करे.
9 सितंबर को होगा आईफोन 16 सीरीज का लॉन्च इवेंट
एप्पल 9 सितंबर को आईफोन के चार मॉडल iPhone 16 के साथ-साथ iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश करेगा. इसके अलावा, कई और अन्य डिवाइसेज भी पेश हो सकते हैं. इस इवेंट को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. एप्पल इस बार की आईफोन सीरीज में नए बदलाव लाने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें-
OnePlus के इन फोन्स में आई दिक्कत, रिपेयर कॉस्ट फोन की कीमत से भी ज्यादा, कंपनी ने बताया उपाय
[ad_2]
Source link