[ad_1]
INDW vs AUSW Day Highlights: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय वीमेंस टीम और ऑस्ट्रेलिया वीमेंस टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 219 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट पर 98 रन है.
टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 121 रन पीछे है. इस वक्त भारत के लिए स्मृति मंधाना और स्नेह राणा क्रीज पर हैं. स्मृति मंधाना 43 रन बनाकर नाबाद लौटीं. वहीं, स्नेह राणा 4 रनों पर नॉटआउट हैं. इससे पहले भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा 40 रनों की अच्छी पारी खेलकर पवैलियन लौटी. शेफाली वर्मा को जेस जॉनसन ने आउट किया.
ऐसा रहा कंगारू बल्लेबाजों का हाल
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटती रहीं. 7 रनों तक 2 बल्लेबाज आउट हो चुकी थीं. इसके बाद भी पवैलियन लौटने का सिलसिला जारी रहा. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 219 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहिला मैक्ग्राथ ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. इसके अलावा बेथ मूनी, एलिसा हीली और जेस जॉनसन जैसे बल्लेबाजों को अच्छी शुरूआत मिली, लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकीं.
भारत के लिए पूजा वस्त्राकर सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं. पूजा वस्त्राकर ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा स्नेह राणा को 3 कामयाबी मिली. वहीं, दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए.
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने आसानी से बनाए रन
ऑस्ट्रेलिया के 219 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी रही. भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. शेफाली वर्मा 40 रन बनाकर पवैलियन लौटी. शेफाली वर्मा को जेस जॉनसन ने आउट किया. अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए महज जेस जॉनसन को कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link